TrendingBigg Boss 19

---Advertisement---

पर्सनैलिटी राइट्स का मामला; सुनील शेट्टी ने खटखटाया HC का दरवाजा, कहा- मिसयूज किया जा रहा

Suniel Shetty Reaches Bombay High Court: सुनील शेट्टी ने अपनी पर्सनैलिटी राइट्स के लिए ली बॉम्बे हाई कोर्ट की मदद. इसके अलावा बताया नातिन की फेक फोटो भी है यूज की है.

सुनील शेट्टी ने ली बॉम्बे हाई कोर्ट की मदद (photo source- instagram)

Suniel Shetty Reaches Bombay High Court: बॉलीवुड के कई सितारें इन दिनों अपनी तस्वीरों के मिसयूज के मामले में कोर्ट का दरवाजा खटखटा चुके हैं. अक्सर ऐसे मामले सामने आते रहते है जहां सेलेब्स की फोटोज का गलत इस्तेमाल किया जाता है. इस लिस्ट में अब एक नया नाम जुड़ गया है. हम बात कर रहे हैं सुनील शेट्टी के बारे में जो अपनी पर्सनैलिटी राइट्स के लिए बॉम्बे हाई कोर्ट पहुंच गए हैं. उनका कहना है कि उनकी फोटो का मिसयूज किया जा रहा है. आइए आपको देते हैं इस मामले की पूरी जानकारी.

पर्सनैलिटी राइट्स का मामला

हाल ही में सुनील शेट्टी पर्सनैलिटी राइट्स के प्रोटेक्शन के लिए बॉम्बे हाई कोर्ट पहुंचे. उन्होंने दावा किया है कि उनकी इजाजत के बिना ही कई सोशल मीडिया पेज और वेबसाइट उनकी तस्वीरों का इस्तेमाल कर रहे हैं. ये काम वो अपने बिजनेस जो और भी आगे बढ़ाने के लिए कर रहे हैं. सुनील ने कोर्ट से मांग की है कि जल्द से जल्द ऐसी वेबसाइटों को उनकी फोटो और उनके परिवार की डीपफेक फोटोज को हटाने और आगे भी ऐसी गलती न दोहराने का आदेश दे. इसके अलावा आपको बता दें कि उनके लॉयर ने ये भी दावा किया है कि सुनील की नातिन इवाराह की भी फेक तस्वीरें वेबसाइट पर डाली हुई है. 

क्या बोले सुनील के वकील?

सुनील के वकील बीरेंद्र सराफ ने अपनी दलील में इस बात का जिक्र किया है कि एक रियल एस्टेट एजेंसी और एक जुआ जैसे घटिया खेल की वेबसाइट ने एक्टर की फोटो लगा रखी है. जबकि एक्टर का इन साइट्स से कोई लेना देना ही नहीं है. इसके अलावा सुनील का कहना है कि उनकी इजाजत के बिना उनकी तस्वीरों का इस्तेमाल करके सामान बेचना गलत है. ये सभी चीजें उनकी रिपुटेशन को बिगाड़ रही है.


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.