Suniel Shetty Birthday Special: बॉलीवुड एक्टर सुनील शेट्टी अक्सर ही अपने फैंस के बीच चर्चा में बने रहते हैं। आज ‘अन्ना’ का जन्मदिन है और एक्टर को हर कोई बधाई दे रहा है। सुनील शेट्टी जितना अपनी एक्टिंग को लेकर फेमस हैं, उतना ही अपनी दरियादिली के लिए भी एक्टर जाने जाते हैं। इसका सबूत आज भी आपको सोशल मीडिया पर मिल ही जाएगा। आज एक्टर का बर्थडे है, तो इस खास मौके पर उनसे जुड़ी इस खास बात को जानना भी जरूरी है।
सलमान खान ने शेयर किया किस्सा
दरअसल, एक बार सुनील शेट्टी ने कुछ ऐसा कर दिया था, जिसकी वजह से बॉलीवुड के भाईजान यानी सलमान खान भी इमोशनल हो गए थे। अगर आज सोशल मीडिया पर देखेंगे तो वैसे तो सुनील के तमाम वीडियो आपको मिल जाएंगे, लेकिन एक वीडियो ऐसा भी है, जो एक्टर की दरियादिली का दिखाता है। इंटरनेट पर मौजूद इस वीडियो में देखा जा सकता है कि ये एक अवॉर्ड इवेंट के दौरान का वीडियो है, जिसमें सलमान खान, सुनील शेट्टी के बारे में बात कर रहे हैं।
इमोशनल हो गए भाईजान
वीडियो में सलमान खान कह रहे हैं कि बहुत साल पहले पैसे-वैसे नहीं होते थे। सुनील शेट्टी (अन्ना) की एक दुकान थी, मिसिव करके। एक दिन मैं वहां पर चला गया, तो मुझे वहां पर मौजूद एक पर्स बहुत पसंद आया, लेकिन मैं उसको नहीं खरीद सकता था और मैंने बस एक जींस ली और सुनील देख रहे थे कि मेरे पास पैसे नहीं थे। उन्होंने मुझे अपनी तरफ से एक स्टोन वॉश का शर्ट दिया, लेकिन उसके बाद भी उन्होंने देखा कि मेरी नजर उस पर्स पर ही थी.. तो… ये कहते हुए सलमान खान भावुक हो गए और चुप हो गए।
सुनील ने किया ये काम
इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि इसके थोड़ी देर बाद सलमान कहते हैं कि योर फादर (आहान शेट्टी) और इसके बाद दोनों एक-दूसरे के गले लग जाते हैं। फिर सलमान कहते हैं कि मुझे याद है कि वो मुझे अपने घर लेकर गए और उनके पास उस पर्स का एक पेयर था और उन्होंने मुझे वो भी दे दिया। बता दें कि इस किस्से को शेयर करते हुए सलमान खान बेहद भावुक नजर आए।
सुनील शेट्टी का आज है बर्थडे
सोशल मीडिया पर आज भी इस किस्से की खूब तारीफ होती है। लोग आज भी सुनील की दरियादिली के उन्हें मानते हैं। आज एक्टर के जन्मदिन पर सभी उन्हें एक हेल्दी लाइफ और लंबी उम्र के लिए बधाई दे रहे हैं। News24 और E24 की तरफ से भी ‘अन्ना’ को जन्मदिन की खूब बधाई।
यह भी पढ़ें- 2 बार टूटी शादी, अब 11 साल छोटे एक्टर पर आया तलाकशुदा एक्ट्रेस का दिल?