TrendingKBC 16Bigg Boss 18

---Advertisement---

हिंदू सिंगर जिसने धर्म बदल की शादी, परिवार से तोड़ा नाता; फूटी किस्मत, 14 साल बड़े पति से मिला धोखा

Sunidhi Chauhan Birthday: इंडस्ट्री की वो सिंगर जिनकी आवाज के लोग दीवाने हैं, खूबसूरती में भी वो एक्ट्रेसस को मात देती हैं, लेकिन मुस्लिम संग शादी कर ऐसी गलती कर बैंठी की परिवार वालों ने नाता तोड़ दिया...

इमेज क्रेडिट: इंस्टाग्राम
Sunidhi Chauhan Birthday: अपनी सुरीली आवाज का जादू चलाने वाली सिंगर सुनिधि चौहान (Sunidhi Chauhan) ने इंडस्ट्री को कई हिट गाने दिए हैं। हर गाने को दिल से गाने वाली सिंगर का दिल भी टूटा है। जी हां आपने सही पढ़ा, जितना मीठा वो गाती हैं, उतना ही दर्द उनके सीने में है जिसे उन्होंने दुनिया वालों से छुपाकर रखा है। सुनिधि का नाम अच्छे सिंगर्स की लिस्ट में आता है। उनकी फैन फॉलोइंग भी शानदार है, न सिर्फ देश में बल्कि विदेशों में भी उनके चाहने वालों की कमी नहीं हैं। सुरीली आवाज से लाखों लोगों के दिलों पर राज करने वाली सिंगर का 14 अगस्त को बर्थडे है, वो अपनी प्रोफेशनल लाइफ से ज्यादा पर्सनल लाइफ को लेकर भी चर्चा में रही हैं। उन्हें बर्थडे विश करते हुए उनके बारे में कुछ खास बातें जान लेते हैं...

बचपन से ही था गाने का शौक

सुनिधि चौहान का जन्म 14 अगस्त साल 1983 को दिल्ली में हुआ था। उन्हें बचपन से ही गाने का शौक था तो ऐसे में पढ़ाई में ज्यादा मन नहीं लगा। स्कूलिंग कंप्लीट करने के साथ ही उन्होंने संगीत की भी ट्रेनिंग ली। सिर्फ 4 साल की उम्र में सुनिधि एक लोकर इवेंट में अपनी आवाज का जादू चलाया। उनके इस टैलेंट को टीवी एंकर तबस्सुम ने पहचाना और उनके पेरेंट्स को राय दी की वो इस फील्ड में उन्हें आगे बढ़ने के लिे प्रेरित करें। https://www.instagram.com/p/C3sN35nx3w2/?img_index=1 उन्होंने सबसे पहले साल 1996 में दूरदर्शन पर आने वाले सिंगिंग शो 'मेरी आवाज सुनो' में पार्टिसिपेट किया और शो जीता भी। लता मंगेशकर के हाथों से ट्रॉफी लेने के बाद सुनिधि का सपना उड़ान भरने लगा। वो 'लिटिल वंडर्स ट्रूप' की लीड सिंगर भी रह चुकी हैं। यह भी पढ़ें: नागा चैतन्य- शोभिता धुलिपाला की शादी चलेगी या नहीं?

ऐसे किया बॉलीवुड डेब्यू

दिल्ली की रहने वाली सुनिधि चौहान ने अपने सपने को पंख दिए और काफी मेहनत कर अपनी सुरीली आवाज को और निखारा। सिंगर ने साल 1996 में फिल्म 'शस्त्र' से सिंगिंग डेब्यू किया और फिर छा गईं। उनका पहला गाना 'लड़की दीवानी लड़का दीवाना' था जिसे उन्होंने उदित और आदित्य नारायण के साथ मिलकर गाया था। सुनिधि ने न सिर्फ हिंदी भाषा में बल्कि तमिल, तेलुगू, इंग्लिश के अलावा और भी कई भाषाओं में सॉन्ग गा इंडस्ट्री में अपनी खास पहचान बनाई। सिंगर ने अपने सिंगिंग करियर में अब तक करीब 2000 से भी ज्यादा गाने गाए हैं।

बाली उम्र में 14 साल बड़े मुस्लिम लड़के से की शादी

सुनिधि चौहान अपनी पर्सनल लाइफ की वजह से भी काफी चर्चाओं में रही हैं। उन्होंने सिर्फ 18 साल की उम्र में अपने से 14 साल बड़े डायरेक्टर व कोरियोग्राफर बॉबी खान से शादी कर ली। साल 2002 में सुनिधि ने अपने परिवार के खिलाफ जाकर इस्लाम धर्म अपनाकर शादी कर ली। हालांकि ये रिश्ता लंबा नहीं चला और एक साल में ही उनका तलाक हो गया।

तलाक के 9 साल बाद की दूसरी शादी

सिंगर की लाइफ में तलाक के 9 साल बाद फिर से प्यार की एंट्री हुई। साल 2003 में तलाक के बाद साल 2012 में उन्होंने म्यूजिक कंपोजर रितेश सोनिक संग दूसरी शादी की। दोनों ने शादी से पहले एक दूसरे को डेट किया और फिर लाइफ में आगे बढ़ने का फैसला किया। अब ये कपल एक बेटे के पेरेंट्स हैं। यह भी पढ़ें: कोलकाता डॉक्टर रेप मर्डर केस पर खौला कंगना रनौत का खून

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.