जिस रास्ते से गुजरी श्रीदेवी की अंतिम यात्रा, उसे मिला एक्ट्रेस का नाम, यूजर्स कर रहे कमेंट
boney kapoor
Sridevi Kapoor Chowk Inauguration: बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रीदेवी भले ही आज हमारे बीच मौजूद नहीं हैं, लेकिन अपनी फिल्मों और दमदार एक्टिंग के दम पर वो आज भी लोगों के दिलों में जिंदा है। इसी बीच अब एक्ट्रेस को श्रद्धांजलि देते हुए बीएमसी ने एक जंक्शन का नाम ही उनके नाम पर रख दिया है। 12 अक्टूबर 2024 को इसका अनावरण उनके पति और फिल्म निर्माता बोनी कपूर और एक्ट्रेस खुशी कपूर के साथ शबाना आजमी ने किया।
बीएमसी ने दी श्रीदेवी को श्रद्धांजलि
मुंबई के लोखंडवाला इलाके के जंक्शन का नाम बीएमसी ने 'श्रीदेवी चौक' रख दिया है। सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है, जिसमें बोनी कपूर अपनी दिवंगत पत्नी श्रीदेवी के नाम पर रखे जंक्शन का अनावरण करते दिखाई दे रहे हैं। इस दौरान बोनी कपूर के साथ उनकी बेटी खुशी कपूर और एक्ट्रेस शबाना आजमी भी नजर आ रही हैं।
यह भी पढ़ें: ‘आलिया भट्ट में बहुत जिगरा..’ दिव्या खोसला ने फेक कलेक्शन पर निकाली भड़ास, विवाद में कूदे KRK
जहां से गुजरी श्रीदेवी की अंतिम यात्रा
जानकारी के मुताबिक, श्रीदेवी की अंतिम यात्रा (Sridevi Kapoor Chowk Inauguration) भी इसी सड़क से होकर गुजरी थी, और वो इस सड़क पर ग्रीन एकर्स टावर में रहा करती थीं। ऐसे में नगर पालिका और स्थानीय लोगों के अनुरोध पर चौक का नाम उनके सम्मान में रखा गया है। बता दें कि 24 फरवरी 2018 को एक्ट्रेस का निधन हुआ था, जिसने पूरी इंडस्ट्री को हिलाकर रख दिया था।
यूजर्स कर रहे कमेंट
इस वायरल वीडियो पर सोशल मीडिया यूजर्स जमकर कमेंट कर रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट कर लिखा, 'वाह सच में?? मेरा मतलब है कि मृतकों के प्रति पूरा सम्मान, लेकिन एक अभिनेत्री होने के अलावा और क्या???? और जो लोग देश के लिए लड़ रहे हैं और हमारे लिए मर रहे हैं???', दूसरे यूजर ने कहा, 'लगवाना ही था तो मूर्ति बनवाते फोटो कौन लगाता है यार।', तीसरे यूजर ने बोला, 'इसमें कोई संदेह नहीं कि वह एक अच्छी अभिनेत्री थीं, लेकिन समाज के प्रति उनका क्या योगदान है?' एक अन्य यूजर ने लिखा, 'मुझे खुशी के लिए बुरा लग रहा है.. बेचारे बच्चे अपने माता-पिता की गलतियों के लिए जीवन भर कष्ट झेलते हैं.. मुझे लगता है कि बोनी ने पहले दिन से ही श्री जी को नियंत्रित किया।'
यह भी पढ़ें: शॉकिंग एविक्शन! Bigg Boss 18 से बेघर हुआ ये सदस्य, लोग बोले- टॉप 5 में आना बनता था..
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.