ओटीटी पर सबसे ज्यादा देखी गईं 7 सीरीज (OTT Top 7 Web Series)
जनवरी में सबसे ज्यादा ओटीटी पर देखी गई 7 सीरीज है, जो ओटीटी प्लेटफॉर्म पर बीते दिनों ही स्ट्रीम हुई हैं। इन सीरीज में 7 नाम शामिल हैं, जिनकी लिस्ट ऑरमैक्स मीडिया की नई रिपोर्ट में आई है। ऑरमैक्स मीडिया ने ट्वीट कर उन टॉप 10 फिल्मों और सीरीज की लिस्ट शेयर की है, जिन्हें पिछले हफ्ते लोगों ने सबसे ज्यादा ओटीटी पर देखा है।स्क्विड गेम 2
नेटफ्लिक्स पर स्क्विड गेम का सीजन 2 स्ट्रीम हो चुका है और आते ही इसका जादू लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा है। ओटीटी पर सबसे ज्यादा देखी जाने वाली सीरीज कोई और नहीं बल्कि स्क्विड गेम 2 है। सीरीज के दूसरे सीजन में नए गेम्स और नए ट्विस्ट एंड टर्न्स हैं, जिसने इसे लोगों के बीच पॉपुलर कर दिया है।डॉक्टर्स
स्क्विड गेम 2 के बाद वेब सीरीज 'डॉक्टर्स' दूसरे नबंर पर है, जिसे बीते हफ्ते लोगों ने सबसे ज्यादा देखा है। इस सीरीज में शरद केलकर और हरलीन सेठी की कमाल की एक्टिंग ने लोगों का दिल जीत लिया है। यह कहानी एक फाइव स्टार हॉस्पिटल की है और इस सीरीज के 10 एपिसोड हैं, जिन्हें आप जियो सिनेमा और ओटीटीप्ले प्रीमियम पर आराम से देख सकते हैं।गुनाह सीजन 2
ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर 'गुनाह सीजन 2' 3 जनवरी 2025 को ही स्ट्रीम हुआ है और इतने कम समय में ही इस सीरीज को लोग भारी संख्या में देख रहे हैं। इस सीरीज का पहला सीजन पिछले साल मार्च महीने में आया था, जिसे लोगों ने इतना ही पसंद किया था। सुरभि ज्योति और गश्मीर महाजनी दोनों ही टीवी की दुनिया के शानदार स्टार्स हैं और अब ओटीटी पर अपनी सीरीज का जलवा बिखेर रहे हैं।पार्टी टिल आई डाई (Party Till I Die)
अमेजन एमएक्स प्लेयर पर मौजूद एक्ट्रेस अवनीत कौर की वेब सीरीज 'पार्टी टिल आई डाई' भी इस लिस्ट में शामिल है। इस सीरीज में आपको मर्डर मिस्ट्री और थ्रिल तीनों चीजों को मिश्रण मिलने वाला है। अवनीत के अलावा इस सीरीज में विशाल जेठवा, बिनीता, सान्या सागर भी अहम रोल में हैं।स्विपे क्राइम (Swipe Crime)
एमएक्स प्लेयर पर सीरीज स्विपे क्राइम को आप फ्री में देख सकते हैं और इस सीरीज को लोग पसंद भी कर रहे हैं। सिमरन सिंह की शानदार एक्टिंग इस सीरीज को लोगों के बीच पॉपुलर कर रही है और सीरीज में आपको खूब सारा ड्रामा और सस्पेंस देखने को मिलेगा।मिसमैच्ड 3 (Mismatched: Season 3)
नेटफ्लिक्स की मोस्ट पॉपुलर सीरीज मिसमैच्ड का सीजन 3 आ गया है और इसे भी पहले दो सीजन की तरफ पसंद किया जा रहा है। मिसमैच्ड सीजन 3 में प्राजक्ता कोली और उनके हीरो रोहित सराफ की जोड़ी काफी शानदार है और इस बार नई कहानी लेकर दोनों आए हैं।बंदिश बैंडिट्स 2 (Bandish Bandits Season 2 )
साल 2020 में आई दर्शकों के बीच काफी पसंद की गई सीरीज 'बंदिश बैंडिट्स' का सीजन 2 आज से प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम हो गया है। बंदिश बैंडिट्स 2 दिल को छूने वाली धुनों और खूबसूरत गानों की दुनिया में दर्शकों को ले जाने वाली यह सीरीज ओटीटी पर लोग सबसे ज्यादा देख रहे हैं।यह भी पढे़ं: Bigg Boss 18 का विनर क्या पहले से फिक्स? काम्या पंजाबी ने किया एक्सपोज