TrendingKhatron ke khiladi 15

---Advertisement---

3 साल बाद टूटी फेमस कपल की सगाई, Splitsvilla X3 विनर का हुआ ब्रेकअप

Aditi Rajput Breakup: MTV का मोस्ट पॉपुलर रियलिटी शो 'स्प्लिट्सविला X3' की विनर अदिति राजपूत की सगाई टूट गई है। बता दें कि कुछ समय पहले ही स्प्लिट्सविला 15 के विनर जसवंत बोपन्ना और आकृति नेगी ने भी एक-दूसरे से ब्रेकअप की खबर साझा की थी।

Aditi Rajput
जसवंत बोपन्ना और आकृति नेगी के बाद अब और 'स्प्लिट्सविला' की एक्स विनर का ब्रेकअप हो गया है। MTV का मोस्ट पॉपुलर रियलिटी शो 'स्प्लिट्सविला X3' की विनर अदिति राजपूत की सगाई टूट गई है। जय दुधाने के साथ स्प्लिट्सविला X3 की विनर रहने वाली अदिति ने अपने बॉयफ्रेंड और डांस कोरियोग्राफर सारंग राय से सगाई रचाई थी। मगर अब 3 साल बाद अदिति ने खुद सोशल  मीडिया पर सारंग के साथ अपने ब्रेकअप का ऐलान कर दिया है। यह भी पढ़ें: Kasautii Zindagi Kay 2 एक्ट्रेस का हुआ तलाक, टूटी 6 साल की शादी!

3 साल बाद टूटी कपल की सगाई

अदिति राजपूत ने साल 2022 में सारंग राय के साथ सगाई की थी और दोनों की सगाई की तस्वीरें इंटरनेट पर खूब वायरल भी हुई थीं। लेकिन अदिति राजपूत ने खुद इंस्टाग्राम स्टोरी पर सारंग के साथ अपने सगाई टूटने की जानकारी दी है। महज तीन साल में ही अदिति और सारंग एक-दूसरे से अलग हो गए हैं और उनका रिश्ता खत्म हो गया है।

अदिति-सारंग का हुए ब्रेकअप

अदिति राजपूत ने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी लगाई है, जिसमें उन्होंंने अपने ब्रेकअप का ऐलान करते हुए लिखा, 'मैं और सारंग अब साथ नहीं हैं। ऐसे समय में, मैं असल में आपके सपोर्ट और प्राइवेसी की अपील करती हूं। थैंक्यू।' अचानक अदिति और सारंग के अलग होने की खबर से दोनों के फैंस को धक्का लगा है, क्योंकि इंस्टाग्राम पर दोनों काफी पॉपुलर हैं।

डिलीट की सगाई की फोटोज

अदिति राजपूत ने 3 साल बाद सारंग से सगाई क्यों तोड़ी है, फिलहाल इसकी वजह सामने नहीं आई है। मगर अदिति ने इंस्टाग्राम से सगाई की सारी फोटोज हटा दी हैं और इतना ही नहीं उन्होंने सारंग को सोशल मीडिया पर अनफॉलो भी कर दिया है। वहीं, बात करें सारंग के इंस्टाग्राम की तो वहां पर अदिति के साथ उनके वीडियोज अभी तक मौजूद हैं। यह भी पढ़ें:Arjun Kapoor की दादी हुईं पंचतत्व में विलीन, नम आंखों से कपूर परिवार ने दी अंतिम विदाई      

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.