TrendingBigg Boss 19

---Advertisement---

Deepika Padukone पर भड़के Sandeep Reddy Vanga? क्रिप्टिक पोस्ट शेयर कर बोले- खुंदक में बिल्ली…

संदीप रेड्डी वांगा ने एक्स अकाउंट पर क्रिप्टिक पोस्ट शेयर किया है। वहीं डायरेक्टर ने बिना नाम लिया दीपिका पर निशाना साधा है। आइए आपको भी बताते हैं डायरेक्टर ने क्या कुछ कहा?

दीपिका पादुकोण और संदीप रेड्डी वांगा के बीच 'स्प्रिट' को लेकर विवाद बना हुआ है। एक्ट्रेस ने फिल्म से खुद को अलग कर लिया है। अब उनकी जगह प्रभास संग तृप्ति डिमरी नजर आएंगी। खबरों के मुताबिक दीपिका की फिल्म छोड़ने की वजह मूवी के बोल्ड सीन्स और हिंसक सीन्स हैं। हालांकि अभी तक इस बात की कोई ऑफिशियल पुष्टी नहीं हुई है कि आखिर दीपिका ने मूवी से क्यों किनारा किया है? वहीं अब संदीप रेड्डी वांगा ने एक्ट्रेस का नाम लिए बिना उन पर निशाना साधा है। आइए आपको भी बताते हैं डायरेक्टर ने क्या कहा?

डायरेक्टर ने क्रिप्टिक पोस्ट किया शेयर

वहीं अब मूवी डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा ने एक क्रिप्टिक पोस्ट शेयर की है। इसमें ऐसा लग रहा है कि उन्होंने बिना नाम लिया दीपिका पर निशाना साधा है। संदीप रेड्डी वांगा ने एक्ट्रेस पर अपनी भड़ास निकालते हुए उन पर फिल्म लीक करने का आरोप लगाया है। साथ ही गंदे पीआर को भी पॉइंट आउट किया है।

क्या बोले वांगा?

वांगा ने अपने एक्स अकाउंट पर लिखा, 'जब मैं किसी अभिनेता को कहानी सुनाता हूं, तो मैं उस पर 100% विश्वास रखता हूं। हमारे बीच एक अघोषित एनडीए है। लेकिन ऐसा करके, आपने उस व्यक्ति का 'प्रकटीकरण' किया है जो आप हैं। एक यंग एक्टर को नीचा दिखाना और मेरी कहानी को लीक करना? क्या यही आपका फेमिनिस्म है? ऐसा करो अगली बार पूरी कहानी बोलना क्योंकि मुझे जरा भी फर्क नहीं पड़ता। मुझे एक कहावत बहुत पसंद है, खुंदक में बिल्ली खंभा नोचे!'

तृप्ति ने ली दीपिका की जगह

बता दें पहले खबरें आई थीं कि दीपिका की हाई डिमांड की वजह से वो मूवी से बाहर हुई हैं। वहीं अब खबरें सामने आ रही हैं कि एक्ट्रेस ने बोल्ड सीन्स और हिंसक सीन्स की वजह से मूवी से दूरी बनाई है। हालांकि एक्ट्रेस ने इस बात पर कोई ऑफिशियल स्टेटमेंट जारी नहीं किया है। वहीं दूसरी ओर हाल ही में वांगा ने तृप्ति डिमरी का नाम ऑफिशियल करके उन्हें मूवी की एक्ट्रेस के रूप में फैंस से रूबरू करवाया।

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.