Guess Who Is: अक्सर आपने ये सुना होगा कि मनोरंजन जगत में ऐसे बहुत से सितारे हैं जो अपना असली नाम बदलकर इंडस्ट्री में फेम पाते हैं। ऐसे स्टार्स की लिस्ट बहुत लंबी है, जिन्होंने या खुद या फिर किसी के कहने पर अपना नाम परिवर्तन किया है। आज हम आपको ऐसे ही सुपरस्टार के बारे में बताने जा रहे हैं जिनके पिता साउथ इंडस्ट्री के सुपरस्टार हैं, लेकिन बेटा अपने दम पर कुछ कर दिखाना चाहता था। आलम ये था कि पिता की मर्जी के बिना एक कपड़ा फैक्ट्री में काम किया और पहली सैलरी सिर्फ 736 रुपये पाई। हां इसमें तो कोई शक नहीं है कि इतना पैसा तो उन्हें पॉकेट मनी के तौर पर ही मिल जाता होगा।
लेकिन वो कहते हैं ना कि अपनी मेहनत की कमाई की बात ही कुछ और होती है। ऐसा ही कुछ इस अभिनेता के साथ भी हुआ। आप कंफ्यूज तो बहुत हो रहे होंगे की हम किसके बारे में बात कर रहे हैं। अब होना लाजमी भी है क्योंकि हमने इतना लंबी कहानी लिख दी और आपको नाम नहीं बताया। चलिए एक और हिंट देते हैं और बता देते हैं कि अब वो एक फेमस एक्टर बन गए हैं और 350 करोड़ रुपये की संपत्ति का मालिक है। कुछ पता चला? नहीं तो चलिए आपको बता ही देते हैं…
एक्टिंग ने बिजनेसमैन बनना था
हम जिस स्टार की बात कर रहे हैं वो और कोई नहीं बल्कि साउथ के फेमस एक्टर शिवकुमार के बेटे सूर्या हैं। वो साउथ इंडस्ट्री के फेमस अभिनेताओं में से एक हैं जो अपनी एक्टिंग से लोगों का दिल जीतते हैं। कम ही लोगों को पता होगा कि बचपन से ही एक्टिंग के माहौल में रहने वाले सुर्या एक्टर नहीं बनना चाहते थे। वो तो बिजनेस मैन बनना चाहते थे और इसी के चलते पिता के विरुद्ध जाकर उन्होंने एक कपड़ा फैक्ट्री में सिर्फ 736 रुपये प्रति माह के वेतन पर काम भी किया।
किस्मत से बन गए एक्टर
सूर्या अपने पिता के बल पर नहीं बल्कि अपने कुछ करना चाहते थे। दरअसल वो एक्टिंग के क्षेत्र में आना ही नहीं चाहते थे। लेकिन जो हमारी किस्मत में जो लिखा होता है वो होकर रहता है। तभी को सुर्या आज इतने फेमस एक्टर हैं। दरअसल 1997 में 22 साल की उम्र में सूर्या ने ‘नेरुक्कु नेर’ फिल्म से अपना डेब्यू किया था।
फिल्म का निर्माण मणिरत्नम ने किया था। पहली फिल्म के बाद अभिनेता के 4 साल कुछ खास नहीं रहे लेकिन फिर किस्मत ऐसी पलटी की 2001 में फिल्म ‘नंधा’ से वो फर्श से अर्श पर पहुंच गए। आज अभिनेता 350 करोड़ रुपये के मालिक हैं।
क्या है सूर्या का असली नाम
फिल्म इंडस्ट्री में सूर्या के नाम से फेमस एक्टर का असली नाम बहुत ही कम लोग जानते होंगे। क्या आपको भी नहीं पता! अरे इसमें कोई परेशान होने वाली बात नहीं है, हम बता देते हैं। दरअसल आपके चहेते सूर्या का असली नाम सरवनन शिवकुमार है। लेकिन निर्देशक मणिरत्नम के कहने पर उन्होंने अपने पेरेंट्स द्वारा दिए नाम को बदलकर सूर्या रख लिया।
जानकारी के लिए बता दें कि सूर्या ने एक्टिंग के अलावा प्रोडक्शन और प्लेबैक सिंगिंग में भी अपना हाथ आजमाया है। उन्होंने साल 2006 में अभिनेत्री ‘शैतान’ फिल्म फेम एक्ट्रेस ज्योतिका से शादी की और अब दो बच्चों के पेरेंट्स हैं।
यह भी पढ़ें: न्यू जर्सी में Amitabh Bachchan का जलवा! फैन ने लगाया था स्टेच्यू