Ravi Teja Father Death: रवि तेजा के पिता का निधन, साउथ सुपरस्टार पर टूटा दुखों का पहाड़
Ravi Teja Father Death: साउथ इंडस्ट्री से एक दुखद खबर सामने आ रही है। सुपरस्टार रवि तेजा के पिता भूपति राजगोपाल राजू का निधन हो गया है। 90 साल की उम्र में एक्टर के पिता ने हैदराबाद में अंतिम सांस ली है। बताया जा रहा है कि वो उम्र संबंधी समस्याओं से जूझ रहे थे। उनके जाने से रवि तेजा पर दुखों का पहाड़ टूट गया है। वहीं इस मुश्किल घड़ी में एक्टर के साथ उनके फैंस और करीब दोस्त खड़े हैं।
यह भी पढ़ें: Dheeraj Kumar Funeral Updates: आज होगा ‘क्रांति’ फेम एक्टर का अंतिम संस्कार, डिटेल्स आईं सामने
साउथ इंडस्ट्री से लगातार आ रहीं दुखद खबरें
पिछले कुछ दिनों से लगातार साउथ इंडस्ट्री से दुखद खबर सामने आ रही हैं। दिग्गज अभिनेता कोटा श्रीनिवास राव का निधन हुआ, फिर स्टंटमैन राजू को हमने खो दिया और अब रवि तेजा के पिता के निधन की दुखद खबर सामने आई है। टाइम्स नाऊ की रिपोर्ट के अनुसार वो पिछले कुछ समय से उम्र संबंधी स्वास्थ्य समस्याओं से जूझ रहे थे।
साधारण जीवन जीते थे राजगोपाल राजू
रवि तेजा के स्टारडम के बाद भी उनके पिता एक साधारण जीवन जीने वाले इंसान थे। वो पेशे से एक फार्मासिस्ट थे। वहीं बेटे के स्टारडम का असर उन्होंने कभी भी अपने साधारण जीवन पर नहीं पड़ने दिया। साथ ही वो रवि तेजा के साथ मीडिया में भी काफी कम ही दिखाई देते थे। राजगोपाल राजू के दो बेटे रवि तेजा-रघु राजू और उनकी पत्नी राज्य लक्ष्मी हैं। बता दें उनके एक बेटे भरत राजू की सड़क हादसे में कुछ साल पहले जान चली गई थी, जिसके बाद से वो पूरी तरह टूट गए थे।
पिता के निधन से टूटे रवि तेजा
रवि तेजा की बात करें तो फिलहाल वो अपनी अपकमिंग मूवी 'मास जथारा' के प्रमोशन्स में जुटे थे। उनकी ये मूवी 27 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इसी बीच उन पर दुखों का पहाड़ टूट गया है। फिलहाल रवि ने अपने पिता के निधन से जुड़ा कोई भी ऑफिशियल बयान जारी नहीं किया है।
यह भी पढ़ें: कौन थे अभिनेता Dheeraj Kumar? जो ‘हीरा पन्ना’ जैसी हिट फिल्मों से हुए थे मशहूर, टीवी में दिया अहम योगदान
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.