पहले नफरत फिर प्यार, अजब प्रेम की गजब कहानी; एक्टर से पहले थे रेसलर जो कहलाते हैं साउथ के अंबानी, बताएं कौन?
Mohanlal Birthday: एक ऐसा अभिनेता जिनके चेहरे से ही एक्टिंग झलकती है। हम बात कर रहे हैं मलयाली अभिनेता मोहनलाल (Mohanlal) की। जिनका आज बर्थडे है। उन्हें छोटा पैकेट बड़ा धमाका कहा जाए तो कुछ गलत न होगा। जी हां, वो एक्टर होने के साथ-साथ एक अच्छे सिंगर और बेहतरीन निर्देशक भी हैं। एक्टर को मलयाली फिल्म इंडस्ट्री का भगवान कहा जाता है, उनकी ख्याति इतनी ज्यादा है कि उनके नाम मात्र से ही फिल्में हिट हो जाती हैं। अपने कार्यक्षेत्र में कुशल होने के कारण अभिनेता को पद्मश्री पुरस्कार सम्मान से भी सम्मानित किया जा चुका है। आज मोहनलाल का बर्थडे है तो इस खास दिन पर हम आपको उनके बारे में कुछ खास बातें बताने जा रहे हैं।
ऐसे की थी फिल्मी करियर की शुरुआत
मोहनलाल ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत फिल्म ‘थिरनोत्तम’ से की थी। हालांकि सेंसर बोर्ड ने उसे रिलीज होने पर रोक लगा दी। लेकिन एक्टर ने पहली ही फिल्म से मिली हार से निराशा नहीं हुई और आगे का सफर तय किया। एक्टर ने ‘मंजिल वरिंन्या पूक्कल’ में काम किया और लोगों ने उसे काफी पसंद किया। इसके बाद एक्टर ने पीछे मुड़कर नहीं देखा और सफलता की सीढ़ी चढ़ते चले गए।
इन भाषाओं में किया काम
अभिनेता सिर्फ एक ही इंडस्ट्री में सीमित नहीं रहे। मोहन लाल ने मलयाली फिल्म इंडस्ट्री में अपनी शाख जमाने के बाद हिंदी, तेलुगु, कन्नड़ और तमिल फिल्मों में भी अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाया। उनकी हिट फिल्मों में आराम तुबराम, नरसिंह, रावनप्रभु और चरण जैसे नाम शामिल हैं।
अजब प्रेम की गजब कहानी
मलयालम फिल्म इंडस्ट्री की शान कहे जाने वाले मोहनलाल की लव स्टोरी भी बहुत ही फिल्मी है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार सुचित्रा जब मोहनलाल से मिली थी तो वो उनसे नफरत करती थीं।
वहीं मोहन उनसे प्यार करने लगे थे। नफरत करने के पीछे का कारण एक्टर का विलेन किरदार प्ले करना था।
जी हां, सुचित्रा ने उनकी शुरुआत में जो फिल्में देखी उनमें वो खलनायक बने थे। लेकिन बाद में उन्हें एहसास हुआ कि मोहनलाल अच्छे इंसान हैं, फिर क्या था उनकी नफरत प्यार में बदल गई और दोनों ने शादी कर ली। अब दोनों के इस रिश्ते को करीब 36 साल का समय हो गया है।
एक्टर बनने से पहले रेसलर थे
गौरतलब है कि मोहनलाल एक्टर बनने से पहले रेसलर थे। साल 1977 से 1978 तक वो स्टेट लेवल के रेसलिंग चैंपियन रह चुके हैं। लेकिन बाद में उन्होंने एक्टिंग में अपना लक आजमाया और बन गए फेमस एक्टर।
वहीं मोहनलाल को उनकी लग्जरी लाइफ की वजह से साउथ का अंबानी कहा जाता है। उनके दुबई और इंडिया में बहुत से रेस्टोरेंट चल रहे हैं। इसके अलावा वो बेहद लैविश लाइफ जीते हैं। उनके कई आलीशान बंगले हैं, और बुर्ज खलीफा के 19वें फ्लोर पर एक फ्लैट है।
यह भी पढ़ें: फिल्म के सेट पर हुआ प्यार, पहली पत्नी को धोखा दे रहे लिव-इन में
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.