South Indian Hindi Dubbed: अगर आप भी उन लोगों में से हैं, जिन्हें क्राइम, सस्पेंस, थ्रिलर और मर्डर मिस्ट्री मूवी पसंद हैं. तो हमारे पास आपके लिए एक बेहतरीन और दिमाग घूमा देने वाली फिल्म है, जो आपको यकीनन पसंद आएगी. इस फिल्म में आपको घंटों बंधे रखने वाली दिलचस्प कहानी देखने को मिलेगी. इसके अलावा मूवी कूट-कूट कर सस्पेंस से भरी हुई है. इसलिए आप पूरी फिल्म में एक सेकंड के लिए भी बोर नहीं होगा. वहीं, फिल्म का क्लाइमैक्स बहुत ही ज्यादा अनप्रिडिक्टेबल है. चलिए आपको इस फिल्म की कहानी, नाम और किरदार से रूबरू करवाते हैं.
कौन सी फिल्म है ये?
हम बात कर रहे हैं मलयालम फिल्म 'विलेन' की, जो साल 2017 में रिलीज हुई थी. मूवी ने बॉक्स ऑफिस पर कमाई के झंडे गाड़े थे, इसके बाद यानी साल 2018 में फिल्म को 'कौन है विलेन' के नाम से हिंदी में रिलीज किया गया. OTT पर हिंदी में मौजूद इस फिल्म को काफी पसंद किया गया. इस फिल्म में आपको मलयालम फिल्मों के मेगास्टार मोहन लाल, विशाल और राशी खन्ना जैसे एक्टर्स की दमदार एक्टिंग देखने को मिलेगी.
यह भी पढ़ें: शाहरुख खान के इस विलेन ने की 7 साल बड़ी एक्ट्रेस से शादी, आज हैं करोड़ों की संपत्ति के मालिक
अनप्रिडिक्टेबल है क्लाइमैक्स
फिल्म की कहानी की शुरुआत तीन व्यक्ति की हत्या से होती है, जिन्हें एक साथ अलग-अलग तरीकों से मारा जाता है. इसके बाद फिल्म में एएसपी हर्षिता चोपड़ा (राशी खन्ना) की एंट्री होती है, जिसे इस केस की जांच की जिम्मेदारी सौंपी जाती है. इसके बाद ही मूवी में मैथ्यू (मोहन लाल) की एंट्री होती है, जो हादसे के शिकार एक ट्रक को देख रहे होते हैं. वहीं, आखिर में डॉक्टर शक्तिवेल (विशाल) आते हैं. तीनों ही मिलकर इन तीनों हत्याओं की गुत्थी को सुलझाने के काम में लग जाते हैं. ये केस जब अपने आखिरी पड़ाव पर पहुंचा है तो सभी की आंखें खुली की खुली रह जाती हैं.
यहां देख सकते हैं मूवी
इस फिल्म को आप RKD Studios नाम के यूट्यूब चैनल और जियोहॉटस्टार पर बिल्कुल मुफ्त में देख सकते हैं. 2 घंटे 23 मिनट में आप एक मिनट के लिए भी बोर फील नहीं करेंगे. मोहन लाल और विशाल की इस फिल्म को IMDb पर 10 में से 6.1 की रेटिंग मिली है.