फेमस प्रोड्यूसर के निधन से फिल्म इंडस्ट्री में मातम, कमल हासन संग निभाया था अहम रोल
इमेज क्रेडिट: Social Media
South Film Producer Mohan Natarajan Death: साउथ फिल्म इंडस्ट्री में तो जैसे भूचाल सा आ गया है। एक ओर जस्टिस हेमा कमेटी से तहलका मचा हुआ है। वहीं दूसरी ओर अब दिग्गज फिल्म प्रोड्यूसर के मरने की न्यूज से इंडस्ट्री में मातम सा पसर गया है। मशहूर फिल्म निर्माता और एक्टर मोहन नटराजन (Mohan Natarajan ) का निधन हो गया है। इस बुरी खबर से पूरी तमिल फिल्म इंडस्ट्री में गम के बादल छा गए हैं। मोहन ने कमल हासन के साथ भी काम किया है, इसके अवाला वो कई शानदार स्टार्स की फिल्मों को प्रोड्यूस भी कर चुके हैं। जब से ये खबर सोशल मीडिया पर प्रोड्यूसर के मरने की खबर सामने आई है उनके चाहने वाले उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं।
कब हुआ मोहन नटराजन का निधन
निर्माता मोहन नटराजन तमिल फिल्म इंडस्ट्री के फेमस प्रोड्यूसर हैं जिन्होंने कई दिग्गज कलाकारों के साथ भी काम किया है। मोहन नटराजन ने बीते दिन यानी 3 सितंबर 2024 को दुनिया को अलविदा कहा। एक्टर की मौत रात करीब 10:30 बजे के आसपास चेन्नई में हुई। परिवार वालों ने जानकारी दी की वो लंबे समय से बीमार चल रहे थे।
यह भी पढ़ें: 11 में डेब्यू, ऋतिक रोशन के साथ किया काम, दोस्त के पति संग शादी, मिला घर तोड़ने वाली महिला का टैग
सोशल मीडिया पर दी मौत की खबर
मोहन की मौत की खबर उन्हीं के मैनेजर ने एक्स पर दी। उन्होंने लिखा- 71 साल के राज काली अम्मान फिल्म्स निर्माता श्री मोहन नटराजन ने कई फिल्मों का निर्माण किया। उनका स्वास्थ्य समस्याओं के कारण निधन हो गया। इस खबर के सामने आते ही मोहन नटराजन के चाहने वाले उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दे रहे हैं।
कब होगा अंतिम संस्कार
फिल्म प्रोड्यूसर मोहन नटराजन के मैनेजर ने सोशल मीडिया के माध्यम से ही जानकारी दी की उनका पार्थिव शरीर उनके घर पर नंबर 15, इंदिरा गांधी स्ट्रीट, सालिग्रामम, चेन्नई - 600093 पर 2 बजे तक रखा जाएगा। इसके बाद 4 सितंबर को ही दोपहर 3 बजे उनका अंतिम संस्कार चेट्टियार चथिराम, नगरविदुथी, थेराडी स्टॉप के पास तिरुवोत्रियूर में होगा।
कमल हासन संग की फिल्म
मोहन नटराजन जितने अच्छे प्रोड्यूसर थे उतने ही शानदार एक्टर भी थे। उन्होंने साउथ के दिग्गज एक्टर कमल हासन के साथ भी काम किया है। मोहन ने फिल्म ‘महानधी’ कमल के साथ एक्टिंग की। बेशक उनका रोल छोटा था लेकिन अपनी एक्टिंग से सुर्खियां बटोरने में कामयाब रहे। इसके अलावा उन्होंने कई शानदार फिल्मों का निर्माण भी किया था। मोहन ने एक्टर सूर्या की ‘वेल’, विजय की ‘कन्नुक्कुल नीलावू’, और अजित कुमार की ‘आलवार’, जैसी फिल्मों को प्रोड्यूस किया है।
यह भी पढ़ें: ‘महादेव सट्टा’ ऐप के बाद एक और ऐप स्कैंडल, जिसका प्रचार कर फंसे एल्विश यादव-रिया चक्रवर्ती
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.