TrendingBigg Boss 19

---Advertisement---

साउथ फिल्म DNA की OTT रिलीज डेट आई सामने, जानें कब और कहां देख सकते हैं ये ड्रामा थ्रिलर?

यह फिल्म एक कपल की कहानी है, जिन्हें लगता है कि उनके बच्चे का जन्म के दिन ही अपहरण हो गया। नेल्सन वेंकटेशन द्वारा निर्देशित यह तमिल फिल्म इसी रहस्य और भावनात्मक संघर्ष को दिखाती है, जिसमें माता-पिता अपने नवजात को पाने के लिए हर हद तक जाते हैं।

Photo Credit- Social Media
तमिल फिल्म 'डीएनए' हाल ही में रिलीज हुई है और अब यह ओटीटी पर आने वाली है। इस फिल्म के डिजिटल राइट्स जियो सिनेमा (हॉटस्टार) ने खरीद लिए हैं। यह एक थ्रिलर फिल्म है जिसे दर्शक हिंदी, तेलुगु और मलयालम सहित कई भाषाओं में देख सकेंगे। फिल्म को ओटीटीप्ले प्रीमियम प्लेटफॉर्म के जरिए स्ट्रीम किया जा सकेगा। जो लोग थ्रिलर और सस्पेंस पसंद करते हैं, उनके लिए यह फिल्म एक अच्छा विकल्प हो सकती है।

कब रिलीज होगी फिल्म?

अभिनेताओं निमिषा सजयन और अथर्व मुरली की तमिल थ्रिलर फिल्म डीएनए अब ओटीटी पर रिलीज़ होने जा रही है। इस फिल्म का निर्देशन नेल्सन वेंकटेशन ने किया है, जो फरहाना और मॉन्स्टर जैसी फिल्मों के लिए मशहूर हैं। डीएनए पहले जून में सिनेमाघरों में रिलीज़ हुई थी और अब यह 19 जुलाई को जियो हॉटस्टार पर स्ट्रीम की जाएगी। यह फिल्म तमिल के साथ-साथ हिंदी, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ भाषाओं में भी उपलब्ध होगी। इसे देखने के लिए आपके पास ओटीटीप्ले प्रीमियम सब्सक्रिप्शन होना चाहिए। थ्रिलर पसंद करने वालों के लिए यह फिल्म एक अच्छा विकल्प हो सकती है।

फिल्म के बारे में

डीएनए एक थ्रिलर ड्रामा फिल्म है जिसमें अथर्व और निमिषा सजयन एक शादीशुदा जोड़े का किरदार निभा रहे हैं। दोनों का अतीत रहस्यों से भरा होता है। उनकी जिंदगी सामान्य चल रही होती है, लेकिन बच्चे के जन्म के समय एक बड़ा मोड़ आता है। पत्नी को लगता है कि जो बच्चा उसे दिया गया है, वह उसका नहीं है। इसके बाद पति अपने असली बच्चे की तलाश में निकल पड़ता है और इस दौरान उसे एक बड़े अपराध नेटवर्क का पता चलता है। फिल्म में बालाजी शक्तिवेल, रमेश थिलक, विजी चंद्रशेखर, चेतन और कई अन्य कलाकार भी हैं। इस फिल्म को जयंती अंबेडकर ने प्रोड्यूस किया है और इसमें छह संगीतकारों ने मिलकर संगीत दिया है। फिल्म की सिनेमैटोग्राफी पार्थिबन डीएफटी ने की है और एडिटिंग साबू जोसेफ वीजे ने की है। ये भी पढ़ें- Akshay Kumar की ‘Housefull 5’ हुई OTT पर रिलीज, जानिए कहां और कैसे देख सकते हैं फिल्म?          

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.