साउथ सुपरस्टार्स के व्हाट्सएप ग्रुप में होती कैसी बातें? एक्टर नानी ने खोला राज
Actor nani
साउथ जगत के फिल्म स्टार्स को लेकर इंडस्ट्री में अफवाह है कि यहां सभी बड़े सुपरस्टार्स का एक बहुत बड़ा व्हाट्सएप ग्रुप है, जिसमें वो लोग काफी सारे बातें करते हैं। एक साउथ एक्ट्रेस ने इस ग्रुप के बारे में खुलासा किया था और अब साउथ फिल्मों के एक्टर नानी ने इस ग्रुप को लेकर चर्चा की है। सुपरस्टार नानी इन दिनों अपनी फिल्म हिट 3 को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं, जो 1 मई को रिलीज होने जा रही है। आइए जानते हैं कि नानी ने व्हाट्सएप ग्रुप के बारे में बात की है और बताया है कि उन्होंने इस ग्रुप को क्यों म्यूट किया हुआ है।
यह भी पढ़ें: HIT 3 से पहले ओटीटी पर देख डालें ये वॉयलेंस से भरी फिल्में,1 तो टीवी पर हुई बैन!
व्हाट्सएप ग्रुप पर क्या बोले नानी
साउथ सुपरस्टार्स का एक व्हाट्सएप ग्रुप है, जिसमें नानी भी हैं। मगर एक्टर ने सिद्धार्थ कन्नन को दिए इंटरव्यू में बताया है कि अव वो ग्रुप ज्यादा एक्टिव नहीं है। एक्टर नानी ने कहा, 'हां, एक व्हाट्सएप ग्रुप है, लेकिन ये बहुत सक्रिय नहीं है। कुछ लोगों के नंबर बदल गए...किसी तरह ये खत्म हो गया। हम सभी ने मिलकर फैसला किया कि हमें एक ग्रुप बनाना चाहिए।'
व्हाट्सएप ग्रुप में होती कैसी बातें?
ऐसी अफवाहें है कि राम चरण,जूनियर एनटीआर, राणा दग्गुबाती, अल्लू अर्जुन और सूर्या समेत 143 साउथ स्टार्स इस व्हाट्सएप ग्रुप का हिस्सा हैं। साउथ एक्टर ने नानी ने इस दौरान बताया, 'कुछ चुटकुले या मजेदार चीजें फॉरवर्ड की जाती थीं और इसी तरह की चीजें होती थीं। दस साल पहले, हम नए ट्रेलर पोस्ट करते थे ताकि जो भी इसे पसंद करता था वह इसे साझा करता था या रिस्पॉन्स देता था। अब ऐसा नहीं है।'
नानी ने 'म्यूट' कर रखा ग्रुप
सुपरस्टार नानी ने आगे कहा, 'मैंने उस समूह को म्यूट कर दिया है क्योंकि हर समय,कोई न कोई हमेशा किसी न किसी चीज़ पर प्रतिक्रिया करता रहता है, और हमें काम भी करना होता है, है न?' नानी स्टारर ‘हिट: द थर्ड केस’ काफी क्रिमिनल थ्रिलर फिल्म है, जिसमें लड़ाई-झगड़ा और चाइल्ड अब्यूज जैसी चीजे देखने को मिलने वाली है।
यह भी पढ़ें: Misha Agrawal का आखिरी वीडियो आया सामने, इमोशनल पोस्ट में छलका को-इन्फ्लुएंसर का दर्द
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.