Sooraj Pancholi के साथ भयानक हादसा, सेट पर पैर के पास हुआ ब्लास्ट
Sooraj Pancholi file photo
Sooraj Pancholi Injured: नेटफ्लिक्स के इवेंट में हाल ही में अर्जुन रामपाल के हाथ से खून निकल आया था। फिल्म के सेट पर अक्सर ही स्टार्स के साथ हादसों की खबरें सामने आती रहती हैं और एक बार फिर ऐसी की खबर सामने आई है। मशहूर एक्टर सूरज पंचोली के साथ भयंकर हादसा हो गया है। एक्टर इन दिनों अपनी अपकमिंग एक्शन फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं, जिसके सेट पर सूरज के साथ गंभीर हादसा हो गया है जिसमें वो बुरी तरह से घायल हो गए हैं।
यह भी पढ़ें: Shivangi Joshi को ‘बेटी’ ने किया रिप्लेस! क्या हर्षद चोपड़ा की हीरोइन बनी रूमर्ड गर्लफ्रेंड?
सूरज पंचोली सेट पर हुए घायल (Sooraj Pancholi Injured)
दिग्गज अभिनेता आदित्य पंचोली के बेटे और एक्टर सूरज पंचोली के साथ जो हादसा हुआ है, उसमें वो जल गए हैं। दरअसल, इन दिनों सूरज अपनी अपकमिंग फिल्म ‘केसरी वीर: लीजेंड ऑफ सोमनाथ’ की शूटिंग कर रहे हैं। इस फिल्म के एक एक्शन सीक्वेंस की शूटिंग के दौरान कुछ गड़बड़ हो गई, जिसमें एक्टर घायल हो गए हैं। News18 की रिपोर्ट के मुताबिक, प्रोजेक्ट से जुड़े एक सूत्र ने बताया कि सूरज को एक अहम एक्शन सीक्वेंस के दौरान जांघों और हैमस्ट्रिंग पर चोटें आई हैं।
सूरज के पैर के पास हुआ ब्लास्ट
बताया जा रहा है कि यह हादसा उस समय हुआ है, जब एक्टर एक एक्शन सीन की शूटिंग कर रहे थे, सीन में एक विस्फोट होना था, लेकिन किसी गड़बड़ी की वजह से वो ब्लास्ट पहले ही सूरज के पैर के पास हो गया। रिपोर्ट के मुताबिक, एक्टर को सीन के दौरान एक आतिशबाज़ी विस्फोट होने पर कूदना था, लेकिन वो समय से पहले उनके नीचे ही फट गया। पायरोटेक्निक विस्फोट में बारूद होने की वजह से सूरज की जांघों और हैमस्ट्रिंग पर जलन हुई। हालांकि इस दौरान सेट पर मेडिकल टीम मौजूद थी, बताया जा रहा है कि गंभीर रूप से घायल होने के बाद भी सूरज ने शूटिंग से ब्रेक नहीं लिया। उन्होंने पूरा शूड्यूल अपना पूरा किया।
बायोपिक फिल्म में नजर आएंगे एक्टर
बता दें कि सूरज पंचोली जल्द ही फिल्म ‘केसरी वीर: लीजेंड ऑफ सोमनाथ’ में नजर आने वाले हैं, जिसे प्रिंस धीमान डायरेक्ट कर रहे हैं। यह सूरज की पहली बायोपिक फिल्म है, जो गुजरात के प्रसिद्ध सोमनाथ मंदिर में हुए युद्ध के आस-पास घूमती है। सूरज फिल्म में योद्धा वीर हमीरजी गोहिल का किरदार निभा रहे हैं।
यह भी पढ़ें: 32 की उम्र में दुल्हन बनेगी मशहूर एक्ट्रेस Parvati Nair, बिजनेसमैन संग की सीक्रेट सगाई
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.