स्टेज पर रोए सूरज पंचोली, Kesari Veer ट्रेलर लॉन्च कर क्यों छलके ‘हीरो’ के आंसू?
Sooraj Pancholi
बॉलीवुड एक्टर सूरज पंचोली अपनी अपकमिंग फिल्म केसरी वीर को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। सूरज पंचोली और सुनील शेट्टी स्टारर केसरी वीर का ट्रेलर आउट हो चुका है, जिससे सूरज 4 साल बाद पर्दे पर वापसी करने जा रहे हैं। केसरी वीर के ट्रेलर लॉन्च का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें सूरज पंचोली स्टेज पर इमोशनल हो गए हैं और उनके आंसू छलक गए। आइए जानते हैं कि आखिर सूरज पंचोली स्टेज पर क्यों रो पड़े।
यह भी पढ़ें: पॉपुलर यूट्यूबर कपल के घर गूंजी बच्चे की किलकारी, Khushi Choudhary दूसरी बार बनीं मां
स्टेज पर छलके सूरज पंचोली के आंसू
मुंबई में आज अपकमिंग फिल्म केसरी वीर का ट्रेलर लॉन्च इवेंट था, इवेंट से एक वीडियो इंटरनेट पर सामने आया है। वीडियो में स्टेज पर सूरज पंचोली को जैसे ही बोलने के लिए माइक दिया जाता है, वो इमोशनल हो जाते हैं। इस दौरान सुनील शेट्टी उनकी पीठ पर हाथ फेरते हैं और सूरज अपने आप को कंट्रोल नहीं कर पाते हैं और पीछे मुड़ जाते हैं। सूरज के आंसू छलक पड़ते हैं और वो रोते हुए नीचे देखते हुए बात करने लगते हैं।
[video height="1280" mp4="https://e24bollywood.com/wp-content/uploads/2025/04/WhatsApp-Video-2025-04-29-at-12.32.39.mp4"][/video]
क्यों इमोशनल हुए सूरज पंचोली?
दरअसल, इस फिल्म से सूरज पंचोली पूरे 4 साल बाद स्क्रीन पर वापसी करने जा रहे हैं, ऐसे में स्टेज पर आते ही सूरज ने कहा, 'यह हम सभी के लिए बहुत खास फिल्म है। मुझे मौका देने के लिए कनु (चौहान) आपका शुक्रिया। आकांक्षा आपका शुक्रिया..' इतना बोलते ही सूरज की आंखे नम हो गई हैं और वो रोने लगे। बता दें कि इस फिल्म में सूरज पंचोली के अलावा सुनील शेट्टी, विवेक ओबेरॉय और आकांक्षा शर्मा जैसे स्टार्स मौजूद हैं।
क्यों 4 साल तक फिल्मों से थे दूर?
सूरज पंचोली से सवाल पूछा गया कि आप 4 साल तक बड़े पर्दे से क्यों गायब रहे? इस पर एक्टर ने कहा, 'लाइफ। मुझे अपनी जिंदगी से कई चीजें साफ करनी थीं। हर कोई इसके बारे में (जिया खान के मामले) जानता है। इसके पीछे और कुछ नहीं छिपा है। मेरी मां कहती हैं कि अच्छी चीजों में समय लगता है। मैं सही मूवी का इंतजार कर रहा था, और मुझे नहीं लगता कि मुझे वापसी के लिए इससे बेहतर फिल्म मिल सकती थी।'
[video height="480" mp4="https://e24bollywood.com/wp-content/uploads/2025/04/WhatsApp-Video-2025-04-29-at-12.38.03.mp4"][/video]
यह भी पढ़ें: Criminal Justice 4 का टीजर आउट, जानें कब ओटीटी पर होगी स्ट्रीम?
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.