Sonu Sood के खिलाफ कड़ा एक्शन, जारी हुआ अरेस्ट वारंट, जानें क्या है मामला?
Sonu Sood
Sonu Sood: बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद के लिए मुश्किलें बढ़ती हुईं नजर आ रही हैं। उनके खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया है। बताया जा रहा है कि एक आपराधिक मामले में गवाह के रूप में उन्हें पेश होने के लिए अदालत में बुलाया जा रहा था। बार-बार समन भेजने के बावजूद अदालत में पेश न होने के कारण उनके खिलाफ अरेस्ट वारंट जारी कर दिया गया।
क्यों जारी हुआ सोनू सूद के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट?
मामला लुधियाना के वकील राजेश खन्ना द्वारा दायर केस से जुड़ा है, जिसमें मोहित शुक्ला नामक व्यक्ति पर 10 लाख रुपये की धोखाधड़ी का आरोप लगाया गया है। इस मामले में सोनू सूद को गवाह के रूप में पेश होना था, लेकिन बार-बार समन भेजे जाने के बावजूद वह एक बार भी कोर्ट में उपस्थित नहीं हुए।
अदालत में नहीं पेश हुए सोनू सूद
बताया जा रहा है कि उनके एक अपराधिक मामले में पूछताछ के लिए अदालत में गवाह के रूप में पेश होने के लिए बुलाया जा रहा था। अदालत की ओर से कई बार समन जारी किए गए, लेकिन सोनू सूद ने उन्हें नजर अंदाज किया। इसके बाद कोर्ट ने सख्त रुख अपनाते हुए गिरफ्तारी वारंट जारी कर दिया।
क्या है धोखाधड़ी का मामला?
वकील राजेश खन्ना का आरोप है कि मोहित शुक्ला ने उन्हें नकली रिजिका सिक्कों में निवेश करने के लिए उकसाया था। सोनू सूद को इस मामले में गवाही देने के लिए बुलाया गया था, लेकिन उन्होंने कोर्ट के समन को नजरअंदाज कर दिया।
अदालत का आदेश
न्यायिक मजिस्ट्रेट रमनप्रीत कौर ने आदेश में कहा, "सोनू सूद को विधिवत समन या वारंट जारी किया गया है, लेकिन वह उपस्थित होने में विफल रहे हैं। आपको आदेश दिया जाता है कि सोनू सूद को गिरफ्तार कर अदालत के समक्ष पेश करें।"
गिरफ्तारी वारंट मुंबई के अंधेरी पश्चिम स्थित ओशिवारा पुलिस स्टेशन को भेजा गया है। पुलिस को एक्टर को गिरफ्तार कर लुधियाना की अदालत में पेश करने का निर्देश दिया गया है।
यह भी पढे़ं: LoveYapa Review: कैसी है जुनैद खान और खुशी कपूर की फिल्म? पढ़ें पूरा रिव्यू
10 फरवरी को होगी अगली सुनवाई
सोनू सूद के इस मामले की अगली सुनवाई 10 फरवरी को होगी। फिलहाल, सोनू सूद या उनकी टीम की ओर से इस मामले में कोई ऑफिशियल बयान समाने नहीं आया है।
सोनू सूद का सामने आया बयान
इस मामले में सोनू सूद ने बयान जारी कर कहा, "मैं किसी भी चीज का ब्रांड एंबेसडर नहीं हूं। मैंने अपने वकील के जरिए पहले ही जवाब दे दिया है और 10 फरवरी, 2025 को फिर से जवाब दूंगा। मैं बस यह स्पष्ट करना चाहता हूं कि मैं इनमें से किसी से भी जुड़ा नहीं हूं। मुझे इसके बारे में कुछ भी पता नहीं है।" उन्होंने कहा कि यह एक पब्लिसिटी का प्रयास है और इसीलिए इस तरह के आरोप लगाए जा रहे हैं।
यह भी पढे़ं: Deva Day Vs Sky Force BO Collection: दोनों फिल्मों का कैसा रहा बॉक्स ऑफिस हाल? जानें कलेक्शन
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.