Sonu Sood Birthday: जरूरी नहीं कि हम जो काम करें वैसा ही हमारा चरित्र भी हो। ऐसा ही कुछ उस इंसान के साथ हैं जिनके बारे में हम आज बात करने जा रहे हैं। कभी सिर्फ कुछ हजार रुपये जेब में लेकर माया नगरी मुंबई आने वाला आम सा लड़का आज बॉलीवुड इंडस्ट्री की धड़कन बन गया है। अपनी एक्टिंग से तो लोगों का दिल जीता ही, अपने काम से भी वाहवाही बटोरी और खूब आशीर्वाद लिया। हम बात कर रहे हैं वन एंड ओनली सोनू सूद (Sonu Sood) की जिनका आज बर्थडे (Sonu Sood Birthday) है। हमारी और हमारी पूरी टीम की ओर से सोनू सूद को हैप्पी वाला बर्थडे। आज इस खास दिन पर हम ऐसे शानदार अभिनेता के बारे में और उनकी दरियादिली के बारे में कुछ जानते हैं।
सबसे पहले की मॉडलिंग
बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर सोनू सूद आज किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं। उनका जन्म 30 जुलाई,1973 में पंजाब के मोगा जिले में हुआ था। सोनू एक मिडिल क्लास परिवार से आते हैं जो बचपन से ही एक्टिंग करना चाहते थे। उन्होंने अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद मॉडलिंग की दुनिया में कदम रखा।
इसके बाद सोनू ने साल 1999 में तमिल सिनेमा से एक्टिंग करियर की शुरुआत की। आगे बढ़ने का जज्बा तो उनमें हमेशा से ही था, ऐसे में उन्होंने साल 2002 में हिंदी फिल्म ‘शहीद-ए-आजम’ से बॉलीवुड में एंट्री की। लेकिन असली पहचान उन्हें साल 2004 में आई फिल्म ‘युवा’ से मिली।
विलेन बन लोगों को डराया
सोनू सूद की एक्टिंग में जितना दम है वो देखने के लायक है। अभिनेता ने हिंदी फिल्में हो या फिर साउथ मूवी सभी में विलेन बन एक खास पहचान पाई। अभिनेता की उन फिल्मों की बात करें जिनसे उन्होंने बवाल मचा दिया था तो वो हैं ‘सूट आउट एंड वडाला’, ‘बुड्ढा होगा तेरा बाप’, ‘सिंह इज किंग’, ‘जोधा अकबर’, ‘आशिक बनाया आपने’, ‘सिसकियां’ में अपनी एक्टिंग का लोहा मनवा लिया।
लोगों के लिए बने मसीहा
सोनू सूद ने न सिर्फ अपनी एक्टिंग से बल्कि अपनी दरियादिली से भी लोगों का दिल जीता। कोविड के समय में जब लोग किसी की मदद के लिए तैयार नहीं थे। तब सोनू ही थे जो आगे आए और बेसहारा लोगों की मदद की। अभिनेता ने हजारों लोगों को उनके घर पहुंचाने में मदद की। लोगों का इलाज करवाया। विलेन बन लोगों को डराने वाले एक्टर ने अपने काम से लोगों का दिल जीता और बन गए रियल हीरो।
सोनू सूद की नेटवर्थ
कभी सिर्फ 5500 रुपये जेब में लेकर मुंबई आए सोनू सूद के पास आज पैसों की कोई कमी नहीं है। उन्होंने अपनी लाइफ में काफी उतार-चढ़ाव देखे हैं और एक समय तो ऐसा भी था जब ट्रेन में टॉयलेट के आगे सोने के लिए वो मजबूर हो गए थे। आज करोड़ों रुपये की प्रॉपर्टी के मालिक सोनू कभी 12 लड़कों के साथ एक ही कमरे में सोते थे। आपको ये जानकर हैरानी होगी कि आज की डेट में सोनू करीब 135 से 140 करोड़ रुपए के मालिक हैं।
वो अपनी एक फिल्म के लिए मोटी रकम वसूलते हैं। इसके अलावा सोनू का मुंबई के अंधेरी वेस्ट स्थित लोखंडवाला इलाके में एक आलीशान घर है। वो गाड़ियों के भी शौकीन हैं और उनके गैराज में पोर्श पैनामेरा और मर्सिडीज बेंज एमएल-क्लास जैसी लग्जरी गाड़ियां खड़ी हैं जिनकी वो सवारी करते हैं।
यह भी पढ़ें: डेब्यू फिल्म में बोल्ड सीन, गैंगस्टर का चुराया दिल; बिना पर्दे के खुल्लम खुल्ला ब्रेस्ट फीडिंग करवाना पड़ा भारी