TrendingBigg Boss 19

---Advertisement---

Sonu Nigam ने इस गाने को दी अपनी 50 से अधिक आवाजें, सुनकर कानों पर नहीं होगा यकीन

Sonu Nigam Sang One Song in 54 Different Voices: बॉलीवुड सिंगर सोनू निगम ने इस एक गाने को अपनी 50 से अधिक आवाजों में गाया है. चलिए आपको इस गाने के बारे में बताते हैं.

50 से अधिक आवाजों में गाया गया गाना

Sonu Nigam Sang One Song in 54 Different Voices: बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में ऐसे कई कहानी और किस्से हैं जिनसे आम लोग पूरी तरह से अंजान हैं. कई बार ये किस्से फिल्मों की शूटिंग सेट, एक्टर और गानों से जुड़े हुए होते हैं. ऐसा ही एक अनोखा किस्सा आज आपके लिए लेकर आए हैं. ये किस्सा बॉलीवुड के फेमस सिंगर सोनू निगम के टैलेंट से जुड़ा है. हाल ही में रिलीज हुई 'परम सुंदरी' में अपने सॉन्ग 'परदेसिया' के लिए तारीफें बटोर रहे हैं सोनू निगम उम्मीद से कई गुना ज्यादा टैलेंटेड हैं. आपको ये जानकर हैरानी होगी कि सोनू निगम ने अक्षय कुमार के एक गाने को अपनी 50 से अधिक आवाजों में गाया है. चलिए आपको सोनू निगम के इस गाने और उनके सिंगिंग टैलेंट के बारे में बताते हैं.

50 अधिक आवाजों में गाया गाना

क्या आपको साल 2010 में आई फराह खान की फिल्म 'तीस मार खां' का टाइटल ट्रैक सॉन्ग याद है? इस गाने को अगर आप ध्यान से सुनें तो आपको कई अलग-अलग आवाजें सुनने के लिए मिलेंगी, और सारी आवाजें एक ही सिंगर की हैं. दरअसल, इस गाने को सोनू निगम ने अपनी 54 अलग-अलग आवाजों में गाया है. इस गाने पर बात करते हुए उनका एक वीडियो सामने आया है.

यह भी पढ़ें: मां से लड़कर सिनेमा में की थी एंट्री, एक सीन ने बना दिया स्टार, लोगों की दिलो दिमाग में बैठ गया किरदार

किस-किस आवाज में गाया गाना

इस वीडियो में सोनू निगम बताते हैं कि वे हमेशा अपनी आवाजों के साथ एक्सपेरिमेंट्स करते हैं. ऐसा एक एक्सपेरिमेंट्स उन्होंने फिल्म 'तीस मार खां' के टाइटल ट्रैक सॉन्ग में किया था. सोनू निगम ने कहा कि उन्होंने अक्षय कुमार के एक गाने को 54 अलग-अलग आवाजों में गाया है. इतना ही नहीं, इस गाने को गाने के लिए उन्होंने जापानी, चाइनीज, मेल और फीमेल कोरस, और अरबी और फ्रेंच एक्सेंट का भी इस्तेमाल किया है. इसके साथ ही उन्होंने इस गाने में अक्षय कुमार की आवाज को भी यूज किया था. सोनू निगम ने गाने को इतनी सफाई और चालाकी से गाया है कि कई बार सुनने के बाद भी आप उनकी आवाजों में पहचान नहीं पाएंगे.

कादर खान की आवाज

बता दें कि ये पहली बार नहीं है कि सोनू निगम ने अपनी आवाज के साथ एक्सपेरिमेंट किया हो. इससे पहले उन्होंने गोविंदा की सुपरहिट फिल्म 'दूल्हे राजा' के कव्वाली सॉन्ग 'कहां राजा भोज कहां गंगू तेली' को भी गाया है. इस गाने में उन्होंने कादर खान की आवाज में गाया था.


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.