‘पीआर स्टंट या सच में आई ‘कक्कड़’ भाई-बहनों में दरार?’ टोनी के बर्थडे वीडियो से मिला हिंट
sonu kakkar breaks ties with neha tony
हाल ही में म्यूजिक इंडस्ट्री से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है। फेमस सिंगर नेहा कक्कड़ की बड़ी बहन सिंगर सोनू कक्कड़ ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट शेयर किया है। इस पोस्ट ने फैंस और इंडस्ट्री को लोग हैरान रह गए हैं। पोस्ट के जरिए उन्होंने बताया है कि अब उनका अपने भाई टोनी कक्कड़ और बहन नेहा कक्कड़ से कोई रिश्ता नहीं रहा। इस खबर से मानें तो 'कक्कड़' के फैंस को झटका सा लगा है। आइए जानते हैं कि आखिर क्या है पूरा मामला और क्या सच में ये रिश्ता अब खत्म हो गया है।
सोनू ने क्यों तोड़ा टोनी-नेहा से रिश्ता?
सोनू कक्कड़ ने एक्स पर पोस्ट शेयर करते हुए भावुक होकर लिखा कि यह फैसला उन्होंने काफी इमोशनल ट्रॉमा और निराशा के चलते लिया है। हालांकि उन्होंने पोस्ट में साफ तौर पर इस रिश्ते में आई दरार की वजह नहीं बताई है। लेकिन उनके शब्दों से साफ झलक रहा था कि वे काफी दर्द में हैं और यह कोई छोटा-मोटा फैसला नहीं था। इस फैसले से वह लोगों को और फैंस को क्लियर करना चाहती हैं कि उनके भाई-बहन से कोई मतलब नहीं रहा है।
पोस्ट किया और फिर डिलीट भी कर दिया
सोनू के इस पोस्ट के सामने आते ही यह सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होने लगा। लेकिन कुछ ही देर में उन्होंने इसे डिलीट भी कर दिया। पोस्ट के हटने के बाद अटकलें लग रही हैं। लोगों ने अनुमान लगाना शुरू कर दिया कि क्या यह एक इमोशनल मूमेंट था या वाकई रिश्तों में कोई गहरी खटास है। कहीं कोई पीआर स्टंट तो नहीं कर रही हैं। हालांकि ये महज कयास ही हैं। लेकिन उन्होंने अपने पोस्ट को क्यों डिलीट किया इसका कारण अभी सामने नहीं आया है।
टोनी कक्कड़ की बर्थडे पार्टी में नहीं दिखीं सोनू
इस पूरे विवाद के बीच एक और बात है जिसने लोगों का ध्यान खींचा है। वह ये है कि टोनी कक्कड़ की 9 अप्रैल को हुई बर्थडे पार्टी। पार्टी में नेहा, उनके पति रोहनप्रीत सिंह और माता-पिता सभी मौजूद थे। लेकिन सोनू और उनके पति नीरज शर्मा की गैरमौजूदगी ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में भी सोनू कहीं नजर नहीं आईं और न ही उन्होंने भाई को बर्थडे विश का कोई पोस्ट शेयर किया था।
क्या बोले यूजर्स?
सोनू के पोस्ट पर सोशल मीडिया पर लोगों की अलग-अलग प्रतिक्रियाएं आना शुरू हो गईं। कुछ लोगों ने सोनू के दर्द को समझते हुए उनका समर्थन किया, तो वहीं कई यूजर्स ने इसे एक 'पब्लिसिटी स्टंट' का करार दिया। एक यूजर ने लिखा, "अगर दर्द है तो उसे दुनिया को बताना जरूरी नहीं, ये सब सिर्फ लाइमलाइट के लिए है।" वहीं, दूसरे ने कहा, "हर परिवार में मतभेद होते हैं, लेकिन उन्हें सोशल मीडिया पर लाना गलत है।"
यह भी पढ़ें: Box Office Collection: वीकेंड पर सलमान की ‘सिकंदर’ हुई फेल, तीसरे दिन ‘जाट’ ने मारी बाजी, जानें दोनों फिल्मों की कमाई
नेहा और टोनी का नहीं आया कोई बयान
सोनू का पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल होने के बावजूद न तो नेहा कक्कड़ और न ही टोनी कक्कड़ ने इस पर कोई प्रतिक्रिया दी है। दोनों अपने सोशल मीडिया पर एक्टिव हैं, लेकिन सोनू के बयान को लेकर अभी तक उनकी तरफ से कोई सफाई या बयान सामने नहीं आया है। अब देखने वाली बात होगी कि इन दोनों की तरफ से क्या बात सामने निकलकर आती है। हालांकि कुछ लोगों का मानना है कि सोनू का ये कदम केवल एक इमोशनल आउटबर्स्ट था और हो सकता है जल्द ही कक्कड़ परिवार एक बार फिर साथ नजर आए।
यह भी पढ़ें: Prime Video पर देखें ये 5 हॉरर फिल्में, एक तो रिलीज होते ही भारत में कर रही ट्रेंड
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.