TrendingBigg Boss 19

---Advertisement---

कौन थीं कश्मीर की म्यूजिक लीजेंड राज बेगम? जिनपर बनी फिल्म का प्राइम वीडियो पर होगा प्रीमियर

Songs of Paradise OTT Release: कश्मीर की पहली मशहूर प्लेबैक सिंगर पद्मश्री पुरस्कार विजेता राज बेगम की खास कहानी और सफर पर आधारित है फिल्म सॉन्ग्स ऑफ पैराडाइज। प्राइम वीडियो ने 29 अगस्त को फिल्म सॉन्ग्स ऑफ पैराडाइज के प्रीमियर की घोषणा की। फिल्म में सबा आज़ाद और सोनी राज़दान मुख्य भूमिका में नजर आएंगी।

Songs of Paradise OTT Release: पद्मश्री पुरस्कार विजेता राज बेगम की जिंदगी पर आधारित फिल्म सॉन्ग्स ऑफ पैराडाइज 29 अगस्त को भारत और 200 से ज्यादा देशों और क्षेत्रों में सिर्फ प्राइम वीडियो पर प्रीमियर होगी। एक्सेल एंटरटेनमेंट के प्रेजेंटेशन में और एप्पल ट्री पिक्चर्स प्रोडक्शन और रेनज़ू फिल्म्स प्रोडक्शन के प्रोडक्शन में बनी यह कहानी कश्मीर की पहली मशहूर प्लेबैक सिंगर पर बेसड है, जिन्होंने न सिर्फ वहां की महिलाओं को प्रेरित किया बल्कि इंडस्ट्री में एक नई दिशा भी दी।

सॉन्ग्स ऑफ पैराडाइज में शानदार कास्ट

डायरेक्टर दानिश रेनज़ू द्वारा निर्देशित और निरंजन अयंगर और सुनयना काचरू द्वारा लिखित, सॉन्ग्स ऑफ पैराडाइज में शानदार कास्ट है, जिसमें सबा आज़ाद और सोनी राज़दान मुख्य भूमिका में नूर बेगम के रूप में दो अलग-अलग समयों में नजर आएंगी, साथ ही ज़ैन खान दुर्रानी, शीबा चड्ढा, तारुक रैना और लिलेट दुबे भी हैं। घाटी की खूबसूरत पृष्ठभूमि के साथ यह फिल्म हिम्मत, पहचान और साहस को दिखाती है। यह कहानी कश्मीर के समृद्ध संगीत परंपरा पर आधारित है।

यह भी पढ़ें: कौन हैं Varun Jain? जिन्होंने ‘गोपी बहू’ फेम Gia Manek से रचाई शादी

नूर बेगम के जीवन के पन्नों को खोलेगी फिल्म

एक्सेल एंटरटेनमेंट के रितेश सिधवानी ने कहा, “सॉन्ग्स ऑफ पैराडाइज एक ऐसी कहानी है जो कश्मीर की संस्कृति, भावनाओं और उम्मीदों को दिखाती है। यह फिल्म पद्म श्री विजेता नूर बेगम के जीवन के पन्नों को खूबसूरती से खोलती है, जिनकी आवाज ने न केवल कश्मीर को गर्व महसूस कराया बल्कि आने वाली पीढ़ियों को भी प्रेरित किया। हमें दानिश रेनज़ू के साथ मिलकर इस खास और दमदार कहानी को प्राइम वीडियो के साथ मिलकर पेश करने की खुशी है। प्राइम वीडियो हमारा सच्चा साथी है जो हमारे विजन को शेयर करता है और हमें इस कहानी को दुनियाभर के दर्शकों तक पहुंचाने में मदद करता है।"

कौन थीं पद्मश्री विजेता राज बेगम?

फिल्म के डायरेक्टर और राइटर दानिश रेनज़ू ने कहा, "फिल्म सॉन्ग्स ऑफ पैराडाइज की मुख्य नायिका पद्मश्री विजेता राज बेगम रेडियो कश्मीर की पहली महिला आवाज़ थीं। यह एक ऐसी महिला की कहानी है जिसने सपने देखने की हिम्मत की, जबकि उस समय सपने देखना भी एक तरह से मना था। सबा आज़ाद और सोनी राज़दान ने इस खास कहानी में मुख्य किरदार को दो अलग-अलग उम्र में बहुत खूबसूरती से निभाया है। इनके साथ-साथ और भी कई कलाकारों ने बेहतरीन काम किया है। प्राइम वीडियो की वजह से अब दुनिया भर के दर्शक उनकी कहानी देख पाएंगे, एक ऐसी कहानी जो सम्मान की हकदार है।"

यह भी पढ़ें: Aryan Khan Series X Review: The Ba***ds Of Bollywood के प्रिव्यू पर क्या है ऑडियंस की राय?


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.