TrendingKBC 16Bigg Boss 18mohammad rafiYear Ender 2024

---Advertisement---

सोनम खान जिसने पिता की उम्र के हिंदू डायरेक्टर से की शादी, 25 साल बाद हुआ तलाक अब हैं सिंगल

Bollywood Throwback Story: बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री की एक ऐसी एक्ट्रेस जिसने अपने करियर में बेशक ज्यादा फिल्मों में काम नहीं किया लेकिन अपनी पर्सनल लाइफ की वजह से वो खबरों में रही, एक्ट्रेस ने अपने से डबल उम्र के हिंदू संग शादी भी की...

इमेज क्रेडिट: Google
Bollywood Throwback Story: अपने समय की मशहूर एक्ट्रेस जिसने अपनी खूबसूरती से लोगों के दिल चुरा लिए। एक्टिंग से सभी के होश उड़ा लिए, वो अपनी पर्सनल लाइफ की वजह से भी काफी चर्चाओं में रहीं। हम बात कर रहे हैं 80-90 के दशक की एक्ट्रेस सोनम खान (Sonam Khan) की जिन्होंने इंडस्ट्री में लंबे समय तक काम नहीं किया लेकिन अपनी ऐसी पहचान बनाई की आज भी लोग उन्हें जानते हैं। अगर आप 90 के दशक के हैं तो आपको 'त्रिदेव', 'विजय' और 'अजूबा' जैसी सुपरहिट तो याद ही होंगी। जी हां, हम उसी सोनम खान की बात कर रहे हैं जिनकी आंखों की गहराइयों में लोग डूब जाया करते थे। अपने समय में बेशक सोनम का सिक्का चलता था लेकिन फिर अचानक से वो ऐसे गायब हुई कि लोग ढूंढते रह गए। आइए आज सोनम खान की पर्सनल लाइफ के बारे में भी कुछ जान लेते हैं।

विजय से किया था बॉलीवुड डेब्यू

सोनम खान एक समय में वो नाम थी जो किसी पहचान का मोहताज नहीं थी। उन्होंने ऋषि कपूर की फिल्म विजय से अपना बॉलीवुड डेब्यू किया था जो साल 1988 में आई थी। कहा जाता है कि सोनम के एक्टिंग में आने का श्रेय यश चोपड़ा को दिया जाता है। सोनम ने अपने करियर में कम ही फिल्मों में काम किया लेकिन जो रोल किए वो यादगार रहे। यह भी पढ़ें: Raksha Bandhan 2024: इन 7 बॉलीवुड स्टार्स की बहनें लाइमलाइट से रहती हैं कोसो दूर, जानें करती हैं क्या काम

करियर के पीक पर कर ली शादी

सोनम खान ने अपनी जिंदगी की सबसे बड़ी गलती शादी कर की। जी हां, एक्ट्रेस ने सिर्फ 18 साल की उम्र में अपने पिता की उम्र के डायरेक्टर राजीव राय संग शादी कर ली। शादी के वक्त राजीव की उम्र 36 साल थी, लेकिन दोनों एक दूसरे के प्यार में इस कदर अंधे थे कि न तो उन्हें धर्म की सीमा दिखाई दी और न ही उम्र का बंधन। कहा जाता है कि यश ने सोनम से कहा भी था कि वो अपनी लाइफ की सबसे बड़ी गलती कर रही है। लेकिन उस समय उन्हें कुछ समझ नहीं आया।  सोनम ने इंडस्ट्री छोड़ दी और वो पूरी तरह से परिवार को देखने में लग गई।

अपने फैसले पर सोनम को हुआ पछतावा

सोनम खान ने कम उम्र में ही अपनी लाइफ का सबसे बड़ा फैसला ले लिया था। दरअसल एक्ट्रेस ने 17 में इंडस्ट्री को गुड बाय कह दिया। 18 में मुस्लिम होते हुए 36 के हिंदू डायरेक्टर संग शादी कर ली। 21 की उम्र में वो एक बेटे की मां बन गईं। सब कुछ लाइफ में इतनी जल्दी हुआ की सब हैरान रह गए। एक्ट्रेस ने शादी के 25 साल बाद अपने पति से तलाक ले लिया और अब वो अपने बेटे के साथ रहती हैं। यह भी पढ़ें: बहन ही बनी सौतन, जीजा संग किया इश्क; मिला धोखा तो टूटी एक्ट्रेस, पड़ा लकवा, अकेले में हुई दर्दनाक मौत

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.