Jaswinder Bhalla Death: मशहूर पंजाबी एक्टर और कॉमेडियन जसविंदर भल्ला का आज सुबह 65 की उम्र में निधन हो गया। एक्टर ने मोहाली के एक अस्पताल में अपनी अंतिम सांस ली है। इस दुखद खबर से चारों तरफ मायूसी छा गई है। बताया जा रहा है कि वो पिछले कुछ वक्त से बीमार थे और इसी के कारण उन्होंने इस दुनिया को अलविदा कह दिया। अब जसविंदर भल्ला के निधन से इंडस्ट्री में मातम पसर गया है। फैंस तो अपना दुख जाहिर कर ही रहे हैं, साथ ही सेलेब्स के आंसू भी थमने का नाम नहीं ले रहे।
गिप्पी ग्रेवाल ने जताया दुख
एक्टर और कॉमेडियन जसविंदर भल्ला के निधन की खबर सुनने के बाद एक्टर और सिंगर गिप्पी ग्रेवाल ने उनके साथ ढेर सारी तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं। गिप्पी ग्रेवाल ने एक्टर को श्रद्धांजलि देते हुए लिखा, 'यकीन करना बेहद मुश्किल है। मैं सदमे में हूं। वो मेरे पिता, मेंटर थे और पूरी इंडस्ट्री के लिए टैलेंटेड एक्टर भी। उनके साथ यादें बनाई और परिवार की तरह मोमेंट्स एन्जॉय किए। हमारा रिश्ता बेहद मजबूत था। ये सबसे बुरी खबर है। उनकी आत्मा को शांति मिले। उनके परिवार को हिम्मत मिले। उनके काम के जरिए उनकी लिगेसी जिंदा रहेगी और हमारी जिंदगी पर उनका असर भुलाया नहीं जा सकता। मैं उनकी यादों और जो उन्होंने सिखाया है, उसे संजोकर रखूंगा। आप हमेशा मेरे दिल में रहोगे।'
भावुक हुए एम्मी विर्क
एक्टर और सिंगर एम्मी विर्क ने दुख जताते हुए लिखा, 'भल्ला साहब अलविदा… सच में समझ नहीं आ रहा, हो क्या गया… भल्ला साहब आपको इतनी जल्दी जाना नहीं चाहिए था। जिंदगी में ऐसे बहुत कम इंसान मिलते हैं, जो हमेशा खुश रहते हैं और दूसरों को भी खुश रखते हैं…। आपकी मेहनत को, आपको रूह को सलाम…।'
शिखर धवन ने दी श्रद्धांजलि
क्रिकेटर शिखर धवन ने X पर लिखा, 'दिग्गज एक्टर जसविंदर भल्ला जी के निधन की खबर सुनकर सदमे में हूं। उनका पंजाबी सिनेमा में योदगान और जो खुशी उन्होंने लाखों लोगों को दी है, उसे हमेशा याद रखा जाएगा। उनके परिवार और करीबियों के प्रति मेरी संवेदनाएं। ओम शांति।'
यह भी पढ़ें: Carry On Jatta फेम कॉमेडियन Jaswinder Bhalla का निधन, हंसाने वाला फैंस को रुलाकर चला गया
सोनम बाजवा ने शेयर किया पोस्ट
सोनम बाजवा ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर जसविंदर भल्ला की तस्वीर शेयर कर लिखा, 'जसविंदर भल्ला जी के निधन की खबर सुनकर बेहद उदास हूं। इतने दिग्गज आर्टिस्ट और जैसे वो थे, उनके साथ स्क्रीन शेयर करना सम्मान की बात थी। उनके परिवार और करीबियों के लिए मेरी संवेदनाएं। उन्हें हमेशा याद रखा जाएगा। रेस्ट इन पीस।' अब इसी तरह से सेलेब्स सोशल मीडिया पर जसविंदर भल्ला के निधन पर दुख जताते हुए नजर आ रहे हैं।