TrendingBigg Boss 19

---Advertisement---

दांत बजाते हुए दिखा Sonakshi Sinha का रौद्र रूप, Jatadhara का टीजर रिलीज

Film Jatadhara Teaser Released: बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिंहा की मच अवेडेट तेलुगु फिल्म 'जटाधारा' का टीजर रिलीज हो गया है। इस टीजर में एक सोनाक्षी सिंहा का रौद्र रूप देखने को मिला। चलिए बताते हैं कि 'जटाधारा' का टीजर कैसा है।

Film Jatadhara Teaser Released: बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिंहा की डेब्यू तेलुगु फिल्म 'जटाधारा' का पहला टीजर रिलीज हो गया है। फिल्म का ये टीजर बहुत ही अट्रैक्टिव और शानदार दिखाई दे रहा है। फिल्म के टीजर में सोनाक्षी सिंहा किसी देवी के रूप में दिखाई देती हैं, जो सिर से लेकर पैर तक सोने के गहनों से लदी हुई दिख रही हैं। टीजर को देखकर साफ है कि फिल्म में पौराणिक एक्शन के साथ थ्रिलर का डबल डोज देखने को मिलेगा। चलिए आपको बताते हैं कि 'जटाधारा' का टीजर कैसा है?

सोनाक्षी सिंहा का रौद्र रूप

फिल्म के टीजर की शुरुआत एक तहखाने के द्वार खोलने से होती है, जिसके अंदर खूब सारे सोने, हीरे और मोती का खजाना रखा हुआ है। इसी तहखाने में सुधीर बाबू हाथों में त्रिशूल लिए हुए जाते दिखाई देते हैं। इसके बाद टीजर में सोनाक्षी सिंहा की एंट्री होती है, जो किसी देवी की तरह सिर से लेकर पैर तक सोने के गहने पहने हुए हैं। यहां उनके चेहरे पर गुस्सा और हाथों में तलवार दिखाई दे रही हैं। इस टीजर में सोनाक्षी सिंहा का एक रौद्र रूप देखने को मिला, जिसमें उनके बाल हवा में उड़ रहे थे, उनके माथे की बिगड़ी हुई है, और वह गुस्से में दांत बजाते नजर आ रही हैं।

सुधीर बाबू का मिशन

टीजर देखकर ऐसा लग रहा है कि सुधीर बाबू एक मिशन के तहत इस तहखाने के अंदर गए हैं। टीजर में सुधीर बाबू का किरदार गंभीर और सख्त मिजाज का दिखाई दे रहा है। वहीं, सोनाक्षी सिन्हा के देवी लुक ने पूरे टीजर में लोगों का ध्यान खींचा है। टीजर के आखिर में सुधीर बाबू और सोनाक्षी सिन्हा आमने-सामने हवा में उड़ते दिखेंगे।

फिल्म की रिलीज का बेसब्री से इंतजार

'जटाधारा' का टीजर इतना शानदार है कि अब लोगफिल्म के रिलीज का बड़ी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। टीजर से अंदाजा लगाया जा सकता है कि फिल्म में VFX का काम काफी जबरदस्त है। कुछ समय पहले ही मेकर्स ने फिल्म का पोस्टर रिलीज किया था।


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.