TrendingBigg Boss 19

---Advertisement---

Son of Sardaar 2 की स्टारकास्ट रिवील, नए पोस्टर में मृणाल ठाकुर ने तानी अजय देवगन पर बन्दूक

Son of Sardaar 2 Starcast: अजय देवगन स्टारर 'सन ऑफ सरदार 2' का नया पोस्टर आया है, जिसमें फिल्म की पूरी स्टारकास्ट से पर्दा उठ गया है। आइए जानते हैं कि अजय देवगन के अलावा 'सन ऑफ सरदार 2' में कौन-कौन एक्टर्स नजर आने वाले हैं।

सन ऑफ सरदार 2 स्टारकास्ट रिवील (Image Credit: Instagram)
Son of Sardaar 2 Starcast: बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन अपनी अपकमिंग फिल्म 'सन ऑफ सरदार 2' सुर्खियों में बनी हुई है। फिल्म की रिलीज डेट और अजय के लुक तो पहले ही सामने आ चुके हैं, लेकिन अब फिल्म का नया पोस्टर आउट हो गया है। नए पोस्टर में 'सन ऑफ सरदार 2' की पूरी स्टारकास्ट भी रिवील हो गई है, जिसमें कई नए सितारे फिल्म का हिस्सा बन गए हैं। आइए चलिए बताते हैं कि अजय देवगन के अलावा फिल्म में नजर आने वाले 11 एक्टर्स कौन हैं। यह भी पढ़ें:  Panchyat से रातों-रात स्टार बने ये 4 एक्टर्स, प्रहलाद-बिनोद, भूषण और रिंकी हुए हिट

'सन ऑफ सरदार 2' का आया नया पोस्टर 

अजय देवगन ने इंस्टाग्राम पर 'सन ऑफ सरदार 2'  का नया पोस्टर शेयर किया है, जिसमें उनके साथ फिल्म की पूरी स्टारकास्ट दिखाई दे रही है। ये बात तो पहले ही सामने आई गई थी कि इस बार सोनाक्षी सिन्हा की जगह पर मृणाल ठाकुर मूवी में लीड रोल निभाने वाली हैं। पोस्टर में मृणाल का अलग ही अंदाज भी दिखाई दे रहा है। फिल्म को पोस्टर को शेयर करते हुए कैप्शन  में लिखा है, 'ये फैमिली फोटो नहीं, ये होने वाले धमाके की वॉर्निंग है।'  

फिल्म की स्टारकास्ट हुई रिवील

फिल्म के पोस्टर में देखा जा सकता है कि अजय देवगन के ऊपर सब लोगों ने बन्दूंक तान रखी है और वो सोफे पर मृणाल और रवि किशन के बीच में बैठी हुई हैं। फिल्म की स्टारकास्ट की बात करें, तो इसमें मृणाल ठाकुर, रवि किशन, कुब्रा सेठ, संजय मिश्रा, दीपक डोबरियाल, विंदू दारा सिंह, चंकी पांडे, रोशनी वालिया, साहिल मेहता और अश्वनी खलसेकर के अलावा दिवंगत एक्टर  मुकुल देव और पंजाबी एक्ट्रेस नीरू बाजवा फिल्म में अहम रोल में नजर आएंगे।

जुलाई में रिलीज होगी 'सन ऑफ सरदार 2'

'सन ऑफ सरदार 2'  की रिलीज डेट से पहले ही पर्दा उठ चुका है, ये फिल्म 25 जुलाई को सिनेमाघर में दस्तक देगी। अजय देवगन के साथ मूवी में पहली बार नीरू बाजवा काम करने जा रही हैं, पंजाबी फिल्मों में नीरू के नाम का डंका बजता है। अब वो बॉलीवुड में एंट्री मारने जा रही हैं, देखते हैं कि उनको हिंदी ऑडियंस कितना पसंद करती है। यह भी पढ़ें: Son of Sardaar 2 OTT Release: थियेटर के बाद पर अजय देवगन की फिल्म कहां ओटीटी पर देगी दस्तक?

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.