सोहा अली खान ने क्यों इंडस्ट्री से लिया था ब्रेक? 7 साल बाद ‘डायन’ बन कर रहीं कमबैक
soha ali khan
सैफ अली खान की छोटी बहन सोहा अली खान जल्द ही आगामी फिल्म 'छोरी 2' में नजर आने वाली हैं, इस फिल्म में वो भूतनी के रोल में नजर आने वाली हैं। 'छोरी 2' का ट्रेलर आज ही आउट हुआ है, जिसे देखने के बाद लोग फिल्म को देखने के लिए लोग काफी उत्सुक हो गए हैं। सोहा अली खान लंबे समय बाद इस फिल्म से फिल्मों में कमबैक करने जा रही हैं, वो लंबे समय से फिल्म इडंस्ट्री से दूर थीं। लेकिन, सवाल यह है कि उन्होंने इतने सालों तक फिल्म इंडस्ट्री से ब्रेक क्यों लिया और अब अचानक वापसी का फैसला क्यों लिया?
यह भी पढ़ें: ‘पंचायत सीजन 4’ की रिलीज डेट रिवील, Prime Video पर इस दिन होगी स्ट्रीम
सोहा ने क्यों लिया था ब्रेक?
सोहा अली खान एक फिल्मी बैकग्राउंड से हैं, उनकी मां शर्मिला टैगोर और भाई सैफ अली खान दोनों ही फिल्म इंडस्ट्री के जाने-माने स्टार्स हैं। सोहा अली खान ने भी मां और भाई की राह पर चलते हुए बॉलीवुड में कदम रखा था, लेकिन उनका एक्टिंग करियर कुछ खास नहीं रहा। साल 2015 में सोहा ने एक्टर कुणाल खेमू से शादी रचाई और साल 2017 में उन्होंंने अपनी बेटी इनाया को जन्म दिया। मां बनने के अगले साल 2018 में वो फिल्म 'साहब, बीबी और गैंगस्टर 3' में काम किया था। मगर इस मूवी के बाद सोहा ने बेटी इनाया की खातिर और मदरहुड के इस खूबसूरत सफर का पूरा मजा लेने के लिए एक्टिंग से ब्रेक ले लिया था।
एक्ट्रेस नहीं राइटर भी हैं सोहा
बॉलीवुड एक्ट्रेस सोहा अली खान ने एक पुराने इंटरव्यू बताया था कि एक्टिंग से ब्रेक लेना उनकी कोई मजबूरी नहीं थी, लेकिन उनका खुद का फैसला था। एक्टिंग से दूरी बनाने के बाद सोहा सिर्फ बच्ची या घर की देखभाल नहीं कर रही थीं। सोफा फिल्मों से भले ही दूर थीं, लेकिन वो घर पर खाली नहीं बैठी थीं। इस बीच उन्होंने अपनी किताब The Perils of Being Moderately Famous भी लिखी है और सोहा सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव थीं।
'छोरी 2' कब होगी रिलीज
सोहा अली खान अब फिल्म 'छोरी 2' में नजर आने वाली हैं, यह एक हॉरर थ्रिलर फिल्म है। ये फिल्म साल 2020 में आई 'छोरी' का सीक्वल है। 'छोरी 2' प्राइम वीडियो पर 18 अप्रैल को रिलीज होगी, जिसमें नुसरत भरुचा भी लीड रोल में दिखेंगी। फिल्मी दुनिया में अपने कमबैक के बारे में बात करते हुए सोहा अली खान ने कहा कि अब उनको लगता है कि वो घर के साथ-साथ बतौर एक्टर भी अपनी जिम्मेदारी निभा सकती है, इसलिए वो अब वापसी कर रही हैं।
यह भी पढ़ें: ‘केसरी चैप्टर 2’ का ट्रेलर देख क्या बोले यूजर्स? 3.02 मिनट में मजमा लूट ले गए अक्षय कुमार
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.