‘मिस्टर इंडिया’ संग किया लिप-लॉक, सांवले रंग की वजह से झेले रिजेक्शन; कातिल अदाओं से फैंस को किया मदहोश
Sobhita Dhulipala Birthday: जरूरी नहीं की जो सांवला हो वो खूबसूरत न हो। लेकिन लोगों की मेंटालिटी का क्या ही कर सकते हैं, जिन्हें लगता है कि लड़की के लिए सांवला रंग एक अभिशाप के समान है। लेकिन आज हम उस एक्ट्रेस की बात करने जा रहे हैं जो अपने सांवले रंग की वजह से कई बार रिजेक्शन का सामना कर चुकी हैं। लेकिन आज के समय में वो न सिर्फ साउथ फिल्म इंडस्ट्री की बल्कि बॉलीवुड की भी बेहतरीन एक्ट्रेस की लिस्ट में शामिल हो चुकी हैं। हम बात कर रहे हैं शोभिता धुलिपाला (Sobhita Dhulipala Birthday) की जिनका आज बर्थडे है। इस खास दिन पर हम एक्ट्रेस के बारे में कुछ खास बातें बताने जा रहे हैं।
सांवला रंग बना मुसीबत
शोभिता धुलिपाला (Sobhita Dhulipala) इंडस्ट्री की बेहतरीन एक्ट्रेस में से एक हैं। उन्होंने न सिर्फ साउथ फिल्म इंडस्ट्री में बल्कि बॉलीवुड में भी अपना सिक्का जमाया है।
एक इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने खुद इस बात का खुलासा किया कि वो जब इंडस्ट्री में आईं थी तो उन्हें काफी स्ट्रगल करना पड़ा। एक्ट्रेस ने अपने शुरुआती दिनों में 1000 से ज्यादा ऑडिशन दिए और कई रिजेक्शन भी झेले।
ऐसे की एक्टिंग करियर की शुरुआत
शोभिता ने अपने एक्टिंग करियर कई सारी बेहतरीन फिल्मों में काम किया। एक्ट्रेस बनने से पहले उन्होंने मॉडलिंग करियर की शुरुआत की। जी हां साल 2010 में उन्होंने मॉडलिंग का रुख किया और साल 2013 में मिस इंडिया कॉन्टेस्ट में भाग लिया। वो इस प्रतियोगिता में फाइनलिस्ट बनीं और फिर एक्टिंग का रुख किया। हालांकि शुरुआत में उन्हें काफी स्ट्रगल करना पड़ा।
सांवला रंग बना मुसीबत
शोभिता धुलिपाला बहुत खूबसूरत हैं इसमें कोई दो राय तो है नहीं लेकिन उन्हें भी सांवले रंग की वजह से रिजेक्शन झेलने पड़े। एक्ट्रेस ने खुद इस बात का खुलासा किया था कि उन्हें सांवले रंग की वजह से कई बार विज्ञापनों और फिल्मों से बाहर का रास्ता दिखा दिया।
ऐसा एक बार नहीं बल्कि कई बार हुआ। लेकिन उन्होंने हिम्मत नहीं हारी और आज एक सफल एक्ट्रेस की लिस्ट में शामिल हो गई हैं।
'मिस्टर इंडिया' संग किया लिपलॉक
शोभिता धुलिपाला ने अनिल कपूर के साथ सीरीज 'द नाइट मैनेजर' में भी काम किया है। इसमें 37 साल की इस एक्ट्रेस ने जमकर बोल्ड सींस दिए और अनिल कपूर संग लिप-लॉक भी किया। उनकी बोल्डनेस देख लोगों के पसीने छूट गए हैं। एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर खूब वायरल रहती हैं। वो अपनी बोल्ड फोटो और वीडियो से अक्सर लाइमलाइट में बनी रहती हैं।
यह भी पढ़ें: Manoj Bajpayee ने तलाक पर चुप्पी तोड़ी, कहा-बॉलीवुड सेलेब्स फैमिली को लेकर भावुक
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.