Smriti Mandhana Father Health Update: म्यूजिक कंपोजर पलाश मुच्छल और स्टार क्रिकेटर स्मृति मंधाना की शादी फिलहाल अनिश्चितकाल तक टल गई है. पलाश मुच्छल और स्मृति मंधाना की शादी के जश्न की रंगत तब खबर हो गई, जब शादी वाले दिन ही स्मृति के पापा की तबियत खराब हो गई थी. पलाश और स्मृति की शादी रविवार को होनी थी, लेकिन उसी दिन स्मृति के पिता, श्रीनिवास मंधाना, की तबीयत बिगड़ गई और उन्हें तुरंत सांगली के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया. इसके बाद खबर आई कि दोनों शादी को टाल दिया गया है. इस बीच डॉक्टर ने स्मृति के पापा की हेल्थ अपडेट शेयर की है. चलिए जानते हैं अब स्मृति मंधाना के पिता की तबीयत कैसी है?
अब कैसी है स्मृति के पापा की तबीयत?
फेमस कार्डियोलॉजिस्ट डॉ. रोहित थानदार ने स्मृति के पापा श्रीनिवास मंधाना की जांच की. उन्होंने बताया कि ईसीजी जांच में चिंता करने वाली कोई नई बात सामने नहीं आई है, लेकिन उनका ब्लड प्रेशर थोड़ा बढ़ा हुआ था, जिसकी वजह से उन्हें अभी डॉक्टरों ने निगरानी में रखा गया है.
यह भी पढ़ें: ‘Sa Re Ga Ma Pa’ सीजन 5 की विनर बनीं Susanthica, जानें कितना मिला कैश प्राइज
सीने में दर्द की शिकायत
इसके पहले डॉक्टरों ने श्रीनिवास मंधाना की हेल्थ रिपोर्ट देते हुए बताया कि स्मृति के पापा को सीने में दर्द की शिकायत हुई, जिसे मेडिकल की भाषा में एनजाइना पेक्टोरिस कहते हैं. ये दर्द दिल की बीमारी से जुड़ा हुआ होता है. टाइम्स ऑफ इंडिया के अनुसार, अस्पताल के न्यूरो फिजिशियन और चेयरमैन डॉ. नमन शाह ने बताया कि श्रीनिवास मंधाना को दोपहर करीब 1.30 बजे एनजाइना हुआ और 2.15 बजे उन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया. फिलहाल उन्हें आईसीयू में रखा गया है. डॉक्टर्स ने उनके कुछ टेस्ट किए हैं और दवाएं शुरू कर दी हैं.
पलाश और स्मृति का रिश्ता
बता दें कि स्मृति मंधाना और पलाश मुच्छल करीब 6 सालों से एक दूसरे को डेट कर रहे हैं. पलाश मुच्छल ने स्मृति को उसी डीवाई पाटिल स्टेडियम की पिच पर जाकर प्रपोज किया, जहां भारत ने वुमन वर्ल्ड कप 2025 की ट्रॉफी जीती थी. इसके बाद से ही दोनों के शादी का जश्न शुरू हो गया.