Smriti Mandhana's Father Discharged: भारतीय स्टार क्रिकेटर स्मृति मंधाना के पापा की तबियत को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है. दरअसल, स्मृति मंधाना के पापा श्रीनिवास मंधाना को अस्पताल से छुट्टी मिल गई है. उन्हें रविवार की सुबह सांगली के अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. इसी दिन स्मृति मंधाना और पलाश मुच्छल की शादी होने वाली थी. लेकिन स्मृति के पापा की तबियत खराब होने की वजह से शादी को अनिश्चितकाल के लिए पोस्टपॉन्ड कर दिया था. लेकिन अब स्मृति के पापा को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है. चलिए जानते हैं कि डॉक्टर्स ने श्रीनिवास मंधाना की हेल्थ को लेकर क्या कहा है?
क्या बोले डॉक्टर्स?
स्मृति मंधाना के पापा को एक दिन डॉक्टर्स की निगरानी में रखने के बाद उन्हें सोमवार की सुबह अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया. इंडिया टीवी की रिपोर्ट के अनुसार, अस्पताल के मैनेजर ने बताया कि स्मृति के पापा खतरे से बाहर हैं और उनकी तबियत अब पूरी तरह से स्थिर है. डॉक्टरों ने उनका एंजियोग्राफी टेस्ट किया, जिसमें कोई रुकावट नहीं पाई गई. इसके बाद से अब मंधाना परिवार को काफी राहत मिली.
यह भी पढ़ें: 450 करोड़ की संपत्ति के मालिक थे Dharmendra, 2 बीवियां और 6 बच्चों में कैसे बंटेगी संपत्ति?
स्मृति और पलाश की शादी
स्मृति मंधाना के पिता, श्रीनिवास मंधाना, की रविवार को अचानक तबीयत बिगड़ गई, जिसकी वजह से उन्हें बेटी की शादी वाले दिन ही अस्पताल में भर्ती होना पड़ा. इसी कारण से स्मृति और पलाश मुच्छल की शादी को अनिश्चितकाल के लिए टाल दिया गया था. अब जब स्मृति के पापा की तबियत ठीक है, तो लोगों को दोनों की शादी की नई डेट का इंतजार है. हालांकि, दोनों परिवारों की तरफ से अभी तक शादी की नई तारीख के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है.
पलाश अस्पताल में भर्ती
बता दें कि स्मृति मंधाना के पापा के अस्पताल में भर्ती होने के कुछ समय बाद ही पलाश मुच्छल को भी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. बताया जा रहा था कि पलाश को वायरल इंफेक्शन और डिप्रेशन के कारण मुंबई के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया.