Smriti Mandhana and Palash Muchhal Wedding Postponed: क्रिकेट स्टार स्मृति मंधाना और म्यूजिक कंपोजर पलाश मुच्छाल की शादी को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया हैं. खबर है कि स्मृति और पलाश की शादी टल गई है. दरअसल, शादी वाले दिन ही रविवार की सुबह अचानक स्मृति मंधाना के पिता श्रीनिवास मंधाना की तबीयत खराब हो गई, जिसकी वजह से उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया. शादी के वेन्यू और स्मृति मंधाना के फार्महाउस से एक एंबुलेंस को निकलते देखा गया था. इसके बाद से स्मृति और पलाश की शादी अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दी गई है.
स्मृति के मैनेजर ने किया कन्फर्म
स्मृति और पलाश की शादी के पोस्टपॉन्ड होने की जानकारी क्रिकेटर स्मृति मंधाना के मैनेजर तुहिन मिश्रा ने दी है. तुहिन मिश्रा ने कन्फर्म किया कि स्मृति के पिता की तबीयत ठीक नहीं है. इस वजह से इस शादी को अनिश्चित काल के लिए टाल दिया गया है. इसके अलावा, खबर है कि स्मृति के पिता श्रीनिवास मंधाना को अभी अस्पताल में ही रहना पड़ेगा.
रविवार की सुबह बिगड़ी तबियत
स्मृति के मैनेजर ने मीडिया को बताया कि रविवार की सुबह ब्रेकफास्ट के दौरान स्मृति के पिता की अचानक तबियत खराब होने लगी. इसके बाद थोड़ी देर इंतजार किया, फिर उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया क्योंकि उनकी और तबियत बिगड़ने लगी थी. इसलिए उन्हें फटाफट एंबुलेंस से अस्पताल में ले जाया गया. वो अभी डॉक्टरों की निगरानी में हैं.
पिता के काफी करीब हैं स्मृति
स्मृति के मैनेजर ने आगे कहा कि स्मृति मंधाना अपने पिता के काफी करीब हैं. उनकी तबीयत को देखते हुए उन्होंने ही शादी पोस्टपोन करने का फैसला लिया है. बता दें कि आज स्मृति और पलाश की शादी होने वाली थी, लेकिन अभी उसे अनिश्चित काल के लिए टाल दिया गया है.