TrendingBigg Boss 19

---Advertisement---

आखिर क्यों टली पलाश और स्मृति मंधाना की शादी? Palak Muchhal ने बताई ये बात

Palak Muchhal Smriti Mandana and Palash Muchhal wedding: बॉलीवुड की मशहूर सिंगर पलक मुच्छल ने हाल ही में अपने भाई पलाश और क्रिकेटर स्मृति मंधाना की शादी को लेकर चल रही बातों पर सफाई दी है.

Smriti Mandhana wedding with Palash Muchhal postponed: इंडियन वीमेन क्रिकेट टीम की स्टार क्रिकेटर स्मृति मंधाना और म्यूजिक डायरेक्टर, प्रोड्यसर पलाश मुच्छल की 23 नवंबर को महाराष्ट्र के सांगली में शादी होने वाली थी. लेकिन इससे ठीक पहले दोनों की शादी ताल दी गई. वहीं 23 नवंबर की सुबह बताया गया कि स्मृति के पिता, श्रीनिवास मंधाना की अचानक तबियत खराब होने की वजह उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इसके कुछ घंटे बाद एक और चौंकाने वाली खबर आई थी कि पलाश की भी तबियत बिगड़ गई और उन्हें भी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. पिछले कई दिनों से दोनों की शादी को लेकर कई तरह की बाते हो रही हैं.

इसके बाद दोनों की शादी को लेकर कई तरह की बाते होने लगी. सोशल मीडिया पर पलाश को कई तरह से ट्रोल भी किया गया था. लोगों का कहना था कि पलाश ने स्मृति संग चीट किया. ऐसे में पलाश की सगी बहन सिंगर पलक मुच्छल ने साफ कहा था कि हेल्थ और फैमिली की भलाई सबसे पहले है.

स्मृति-पलाश की शादी बोलीं पलक मुच्छल

इसी बीच कथित तौर पर पलाश की किसी महिला के साथ चैटिंग भी वायरल हुई, जिसे लेकर लोगों कई तरह की बाते बनाईं. वहीं इतना कुछ होने के बाद मुच्छल फैमिली से ऑफिशियल स्टेटमेंट आ गया है. पलाश की बहन और सिंगर पलक मुच्छल ने फिल्मफेयर से बात करते हुए कहा, ‘मुझे लगता है कि परिवार बहुत ही टफ टाइम से गुजर रहा हैं और जैसा आपने अभी कहा… मैं बस यही दोहराना चाहूंगी कि हम इस समय केवल पॉजिटिव बातों पर भरोसा करना चाहेंगे और जितना हो सके पॉजिटिविटी फैलाएंगे. और मजबूत बने रहेंगे.


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.