---विज्ञापन---

शिवकार्तिकेयन की फिल्म ‘पराशक्ति’ पर गहरा हुआ विवाद! कैंसिल हुए 600 शोज, जानें वजह

साउथ फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार शिवकार्तिकेयन की फिल्म पराशक्ति को लेकर विवाद चल रहा है. कांग्रेस यूथ ने फिल्म के कई सींस पर आपत्ति जताई है. दूसरी ओर शिवकार्तिकेयन का कहना है कि लोगों को फिल्म देखनी चाहिए उसके बाद फैसला करना चाहिए. बता दें कि फिल्म के 600 शोज कैंसिल हो चुके है, जिससे कमाई पर असर पड़ रहा है.

Parasakthi

साउथ फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार शिवकार्तिकेयन की फिल्म पराशक्ति 10 जनवरी 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी, जो कि अब बुरी तरह से विवादों में फंस गई है. सुधा कोंगरा के डायरेक्शन में बनी यह फिल्म इतिहास से छेड़छाड़ और राजनीति को गलत तरीके से पेश करने को लेकर चर्चा में बनी हुई है. इतना ही नहीं फिल्म के कई शोज भी कैंसिल हो गए हैं. तो चलिए एक नजर डालते हैं फिल्म के पूरे विवाद पर.

पराशक्ति पर हो रहा है इन कारणों से विवाद

दरअसल, इस फिल्म की कहानी तमिलनाडु में हिंदी थोपे जाने के खिलाफ है. फिल्म में 1960 के दशक के आंदोलन को दिखाया गया है और उसी आधार पर कहानी तैयार की गई है. हालांकि जब यह मूवी रिलीज हुई तो तमिलनाडु यूथ कांग्रेस ने इसका काफी विरोध किया और संगठन ने ये भी आरोप लगाया कि फिल्म में 1965 के एंटी हिंदी आंदोलन से जुड़े फैक्ट्स को तोड़ मरोड़कर दिखाया गया है.

---विज्ञापन---

कांग्रेस यूथ ने उठाए सवाल

इस मामले को लेकर यूथ कांग्रेस का कहना है कि फिल्म में कांग्रेस पार्टी और उसके नेताओं को गलत तरीके से पेश किया है. जिसमें से पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को निगेटिव और विलेन की तरह दिखाया गया है. फिल्म में दिखाए गए कुछ खास सींस ने विवाद को हवा दी है. जिसमें से एक सीन में दिखाया गया है कि 1965 में कांग्रेस सरकार ने पोस्ट ऑफिस में सिर्फ हिंदू फॉर्म लागू किए थे, जिसे यूथ कांग्रेस का कहना है कि यह सीन पूरी तरह से गलत है. वहीं, एक अन्य सीन में शिवकार्तिकेयन के रोल की मुलाकात पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी से होती है. इस सीन पर भी कांग्रेस यूथ ने आपत्ति जताई है.

---विज्ञापन---

इस सीन पर उठे सवाल

इन सभी के अलावा फिल्म में कई अन्य सीन हैं, जो कि विवाद की वजह बने हैं. जिसमें से एक सीन में दिखाया गया है कि इंदिरा गांधी कोयंबटूर आईं, ट्रेन जलने की घटना देखी और हिंदी विरोधी हस्ताक्षर को स्वीकार किया. इन सभी सीन को लेकर कांग्रेस यूथ ने आपत्ति जताई है और फिल्म को बैन करने की मांग की है. इसके कारण सोशल मीडिया पर लगातार #BanParasakthiMovie हैशटैग ट्रेंड कर रहा है.

कमल हासन ने फिल्म के विवाद पर कही ये बात

हालांकि इस बढ़ते विवाद के बीच अब राजनीति गहराती जा रही है. क्योंकि बीजेपी नेता तमिलिसाई सुंदरराजन ने भी कांग्रेस और राहुल गांधी पर भी हमला किया है. इसके अलावा एक्टर राजनेता कमल हासन ने भी फिल्म का सपोर्ट किया है और फिल्म देखने के बाद तमिलनाडु के डिप्टी सीएम उदयनिधि स्टालिन को चिट्ठी लिखी है. उन्होंने पराशक्ति को 2026 के विधानसभा चुनाव से पहले राजनीति बिगुल बताया है.

शिवकार्तिकेयन ने विवाद पर कही ये बात

फिल्म के विवाद पर शिवकार्तिकेयन ने कहा कि लोगों को फिल्म पूरी देखकर फैसला करना चाहिए. कोई विवाद नहीं है. फिल्म देखेंगे तो समझ आएगा कि हम क्या कहना चाहते थे.

फिल्म के कैंसिल हुए 600 शोज

बता दें कि इस विवाद का सीधा असर फिल्म की कमाई पर पड़ रहा है. फिल्म ने देशभर के 600 से ज्यादा शोज कैंसिल कर दिए गए हैं. पहले दिन 2,037 शोज थे, जो घटकर 1424 रह गए. फिल्म ने पहले दिन सिर्फ 12.5 करोड़ कमाए और चौथे दिन इसकी कमाई गिरकर सिर्फ 2.40 करोड़ रह गई. चार दिन में फिल्म ने कुल कलेक्शन सिर्फ 28 करोड़ किया है.

यह भी पढ़ें- स्टेबिन संग नुपुर की शादी के लिए मां ने उठाए थे सवाल, फिर Kriti Sanon ने यूं किया राजी


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.

---विज्ञापन---