Box Office Collection: ‘सितारे जमीन पर’ ने चौथे दिन बनाया नया रिकॉर्ड, जानें ‘कुबेरा’ का हाल
box office collection report
बॉक्स ऑफिस पर आमिर खान की फिल्म सितारे जमीन पर कमाल का कलेक्शन कर रही है। 20 जून को रिलीज हुई इस फिल्म ने अपने पहले सोमवार को शानदार कमाई करके नया रिकॉर्ड सेट कर दिया है। दूसरी तरफ, धनुष की तमिल फिल्म भी कमाई के मामले में तहलका मचा रही है। सोशियो-पॉलिटिकल क्राइम थ्रिलर ने धनुष के करियर की सबसे बड़ी ओपनिंग वीकेंड कमाई दर्ज की है। आइए जानते हैं दोनों फिल्मों का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन।
सितारे जमीन पर ने बनाया नया रिकॉर्ड
आमिर खान की फिल्म सितारे जमीन पर की फिल्म की बात करें तो ट्रेड पोर्टल सैक्निल्क के अनुसार, फिल्म ने चौथे दिन यानी सोमवार को इंडिया में 8.5 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है। चौथे दिन की शनदार कमाई के सा फिल्म का टोटल कलेक्शन 66.65 करोड़ रुपये हो गया है। वहीं वर्ल्डवाइड इस फिल्म की कमाई देखें तो फिल्म ने 88 करोड़ रुपये कमा लिए हैं। सितारे जमीन पर फिल्म तीसरे दिन दुनिया भर में 8वें नंबर पर अपना स्थान लिया। इसके साथ ही इस फिल्म ने कई बड़ी फिल्मों की चौथे दिन की कमाई को पछाड़ दिया है।
धनुष की फिल्म कुबेर का कैसा रहा हाल
धनुष की फिल्म कुबेर ने पहले तीन दिनों में भारत में 48.50 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है। पहले दिन 14.75 करोड़, दूसरे दिन 16.5 करोड़ और तीसरे दिन 17.62 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। फिल्म ने आज चौथे दिन महज 4.38 करोड़ रुपये की कमाई की है, जो कि इस फिल्म की पहले की कमाई से काफी कम है। बता दें कि इस फिल्म की सक्सेस पार्टी में चिरंजीवी ने धनुष के किरदार की तारीफ करते हुए कहा कि उन्हें इस फिल्म के लिए नेशनल अवॉर्ड मिलना चाहिए। इसके साथ ही उन्होंने रश्मिका मंदाना की भी तारीफ की। कुबेरा में धनुष के साथ रश्मिका मंदाना, नागार्जुन अक्किनेनी और जिम सर्भ मुख्य भूमिकाओं में हैं।
यह भी पढ़ें: Son of Sardaar 2 OTT Release: थियेटर के बाद ओटीटी पर कहां रिलीज होगी अजय देवगन की फिल्म?
दोनों ही फिल्मों का बॉक्स ऑफिस पर जलवा कायम
20 जून को सिनेमाघरों में रिलीज हुई दोनों फिल्मों को दर्शकों से भरपूर प्यार मिल रहा है। दोनों ही फिल्मों ने यह साबित कर दिया है कि कंटेंट बेस्ट सिनेमा आज भी दर्शकों का दिल जीत रहा है। एक तरफ सितारे जमीन पर अपनी इमोशनल कहानी से दर्शकों को रुला और हंसा रही है। वहीं दूसरी ओर कुबेर में स्टार्स ने अपनी पावर-पैक परफॉर्मेंस और बेहतर कहानी से दर्शकों को बांधकर रखा है। आने वाले दिनों में बॉक्स ऑफिस पर और भी तगड़ी जंग होने वाली है। अब देखना होगा कि क्या सितारे जमीन पर 100 करोड़ के क्लब में शामिल हो पाती है या नहीं। इसके साथ क्या धनुष की कुबेर अपना कीर्तिमान रच पाती है या नहीं।
यह भी पढ़ें: Sunjay Kapur के निधन से टूटी बहन, 10 दिन बाद भाई संग रिश्ते पर छलका दर्द
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.