TrendingKBC 16Saif Ali Khan

---Advertisement---

Box Office Collection: भूल भुलैया से ‘कंगुआ’ या बाजीराव से साबरमती, किसकी रिपोर्ट बेहतर?

Box Office Latest Collection Report: बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रहीं 4 फिल्मों कंगुआ, द साबरमती रिपोर्ट, भूल भुलैया 3 से लेकर सिंघम अगेन तक का लेटेस्ट कलेक्शन सामने आ गया है चलिए जान लेते हैं कि कमाई में कौन आगे है और किसे लग गई ठंड...

Box Office Collection Report: 'भूल भुलैया 3' और 'सिंघम अगेन' ने एक ही दिन यानी दिवाली के मौके पर सिनेमाघरों में धांसू एंट्री मारी थी। वहीं महीने के बीच में यानी 14 नवंबर को बॉबी देओल की कंगुआ ने और 15 नवंबर को विक्रांत मैसी की द साबरमती रिपोर्ट ने दस्तक दी। हालांकि देखा जाए तो कमाई के मामले में अभी भी 18 दिन पुरानी फिल्म भूल भुलैया 3 ही आगे चल रही है। एक तरफ एक्शन फिल्मों की भीड़ है तो दूसरी तरफ हॉरर कॉमेडी भी, वहीं कसर पूरी करने के लिए दिल छू लेने वाली रियल घटना गोधरा कांड पर आधारित फिल्म भी सिनेमाघरों में बवाल काट रही है। अब जान लेते हैं की कमाई के मामले में कौन आगे है और कौन पीछे।

भूल भुलैया का जलवा बरकरार

150 करोड़ के बजट में बनी कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan), माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) और विद्या बालन (Vidya Balan) की फिल्म भूल-भुलैया 3 की हवा तेज है। सिनेमाघरों में इस फिल्म को अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। फिल्म का लेटेस्ट कलेक्शन भी सामने आ गया है। Scanilk की रिपोर्ट के अनुसार, हॉरर फिल्म ने रिलीज के 18वें दिन 1.65 करोड़ रुपये की कमाई की है। अब फिल्म की कुल कमाई 233.5 करोड़ रुपये हो गई है। यह भी पढ़ें: Rekha की अदाएं देख फैंस के दिल की धड़कन हुई बेकाबू, रेट्रो लुक में ‘मल्लिका-ए-हुस्न’ ने बिखेरा जादू

सिंघम अगेन ने चली कछुआ चाल

350 करोड़ के बजट में बनी अजय देवगन (Ajay Devgn), अक्षय कुमार (Akshay Kumar), टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff), रणवीर सिंह (Ranveer Singh) और दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) की मल्टीस्टारर एक्शन फिल्म 'सिंघम अगेन' (Singham Again) अपना बजट भी नहीं निकाल पा रही है। हालांकि इससे मेकर्स को काफी उम्मीदें थी। फिल्म के लेटेस्ट कलेक्शन की बात करें तो Scanilk की रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म ने बीते दिन 1 करोड़ कमाए और अब फिल्म की कुल कमाई 231.85 करोड़ हो गई है।

कंगुआ की धीमी रही चाल

बॉबी देओल की हाई बजट फिल्म का भी हाल कुछ ठीक नहीं है।  350 करोड़ रुपये के बजट में बनी इस फिल्म ने मेकर्स को काफी निराश किया है जिसमें साउथ के सुपरस्टार सूर्या भी हैं। फिल्म के लेटेस्ट कलेक्शन पर एक नजर डालें तो Scanilk की रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म ने बीते दिन 3.15 करोड़ रुपये कमाए अब टोटल कमाई 56.75 करोड़ हो गई है।

‘द साबरमती रिपोर्ट’ की हालत खस्ता

अब बात कर लेते हैं रियल घटना पर आधारित विक्रांत मैसी की फिल्म द साबरमती रिपोर्ट की जो साल 2002 में हुए गोधरा कांड पर बनी है। ये फिल्म 15 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। इस फिल्म में रिद्धि डोगरा और राशि खन्ना भी हैं। फिल्म की लेटेस्ट कलेक्शन रिपोर्ट भी आ गई है। Scanilk की रिपोर्ट के अनुसार, 1.10 करोड़ की कमाई की है अब कुल कलेक्शन 7.45 करोड़ रुपये हुआ है। यह भी पढ़ें: Salman Khan House Firing Case: अनमोल बिश्नोई अरेस्ट, कब इंडिया आएगा गैंगस्टर?

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.