Rishabh Tandon Wife Post: जाने-माने सिंगर और म्यूजिक कंपोजर ऋषभ टंडन के निधन से फैंस को गहरा सदमा लगा है. महज 35 साल की उम्र में ऋषभ टंडन इस दुनिया को अलविदा कह गए. ऋषभ टंडन ने मौत से 12 दिन पहले ही बीवी के साथ करवाचौथ सेलिब्रेट किया था. ऋषभ टंडन की लम्बी उम्र के लिए उनकी पत्नी ओलेस्या नेडोबेगोवा ने करवाचौथ का व्रत किया था, लेकिन फिर भी सिंगर की उम्र लम्बी नहीं हुई. अब ओलेस्या नेडोबेगोवा का बुरा हाल है. ओलेस्या नेडोबेगोवा सोशल मीडिया पर लगातार अपना दुख जाहिर कर रही हैं. अभी तक ऋषभ टंडन का अंतिम संस्कार भी नहीं हुआ है और ओलेस्या नेडोबेगोवा के सोशल मीडिया पोस्ट वायरल हो गए हैं. वो पति की मौत से टूट गई हैं.
यह भी पढ़ें: Asrani का निधन के बाद आखिरी वीडियो वायरल, मौत से 10 दिन पहले इवेंट में खुशी-खुशी किया था ये काम
ऋषभ टंडन की मौत के बाद पत्नी का पोस्ट वायरल
दिल का दौरा पड़ने से ऋषभ टंडन की 21 अक्टूबर को मौत हो गई थी. ऋषभ टंडन के निधन के अगले दिन ओलेस्या नेडोबेगोवा ने इंस्टाग्राम पर पति की ढेर सारी तस्वीरें शेयर की हैं. कुछ तस्वीरों में सिंगर ऋषभ टंडन और उनकी पत्नी का रोमांस देखने को मिल रहा है, तो कुछ फोटोज में वो अपनी फैमिली के साथ दिखाई दे रहे हैं. इन फोटोज को देखकर लग रहा है कि ऋषभ टंडन बेहद ही खुशमिजाज शख्स थे और अपनी पत्नी से बेहद प्यार करते थे. अब इस पोस्ट को शेयर करते हुए ओलेस्या नेडोबेगोवा ने भावुक कर देने वाला कैप्शन भी लिखा है.
ऋषभ टंडन के निधन के बाद पत्नी ने खाई कसम
ओलेस्या नेडोबेगोवा ने लिखा, 'मेरे पास शब्द नहीं हैं… तुम मुझे छोड़कर चले गए… मेरे प्यारे पति, दोस्त, पार्टनर… मैं कसम खाती हूं तुम्हारे सपने मैं पूरे करूंगी… तुम मरे नहीं हो, तुम मेरे साथ हो, मेरी आत्मा, मेरे दिल, मेरे प्यार, मेरे किंग।' इस पोस्ट को देखकर ऐसा लग रहा है कि ऋषभ टंडन के सपनों को पूरा करना अब उनकी पत्नी ने अपनी जिंदगी का मकसद बना लिया है. ओलेस्या अभी भी इस बात पर यकीन नहीं कर पा रही हैं कि ऋषभ उन्हें हमेशा-हमेशा के लिए छोड़कर चले गए हैं. आपको बता दें, ओलेस्या ने एक और पोस्ट शेयर कर लोगों को जानकारी दी है कि 24 अक्टूबर को ऋषभ टंडन का अंतिम संस्कार किया जाएगा.
कब और कहां होगा सिंगर ऋषभ टंडन का अंतिम संस्कार?
24 अक्टूबर को दोपहर 12 बजे लोधी रोड श्मशान घाट लाजपत राय रोड, निजामुद्दीन वेस्ट, नई दिल्ली में सिंगर ऋषभ टंडन का अंतिम संस्कार होगा. इस अंतिम संस्कार में सिंगर के दोस्त और रिश्तेदारों के साथ-साथ उनके फैंस भी शामिल हो सकते हैं. इसके अलावा ओलेस्या नेडोबेगोवा ने अपने दिवंगत पति के साथ एक किसिंग फोटो भी शेयर की है. इस तस्वीर के साथ ओलेस्या ने संस्कृत श्लोक लिखा है, जिसका मतलब है- 'मुझे असत्य से सत्य की ओर ले चलो. मुझे अंधेरे से रोशनी की ओर ले चलो. मुझे मौत से अमरता की ओर ले चलो. शांति, शांति, शांति।' अब फैंस ओलेस्या नेडोबेगोवा के ये पोस्ट देखकर इमोशनल हो गए हैं.