Singer Chinmayi Sripada: बॉलीवुड की फेमस सिंगर चिन्मयी श्रीपदा एक बार फिर से सुर्खियों में हैं, लेकिन इस बार मामला काफी गंभीर है. दरअसल, सिंगर चिन्मयी और उनके बच्चे को जान से मारने की धमकी मिली है. इसके अलावा, सिंगर के पास उनकी फेक न्यूड फोटो भेजी गई है. इस घटना के बाद सिंगर चिन्मयी ने सबसे पहले पुलिस स्टेशन जाकर इस मामले की शिकायत दर्ज करवाई. इसके बाद उन्होंने इस पूरी घटना के बारे में बताते हुए सोशल मीडिया पर एक पोस्ट भी शेयर किया. जिसमें उन्होंने विस्तार से अपने साथ हुई इस घटना के बारे में बताया है. चलिए जानते हैं कि चिन्मयी ने अपनी पोस्ट में क्या कुछ कहा है.
सिंगर को भेजी फेक न्यूड फोटो…
सिंगर चिन्मयी श्रीपदा ने अपने ऑफिशियल X अकाउंट पर अपना एक वीडियो शेयर किया. वीडियो में चिन्मयी ने बताया कि उन्हें उनकी मॉर्फ्ड न्यूड तस्वीर भेजी गई और बच्चों को जाने से मारने की धमकी मिली. सिंगर ने बताया कि उन्होंने सोशल मीडिया पर हैदराबाद सिटी पुलिस कश्मीनर वीसी सज्जनार से इस मामले की शिकायत की है. सिंगर ने पोस्ट के कैप्शन में लिखा, 'मुझे आज एक पेज से मॉर्फ्ड तस्वीर मिली और मैंने पुलिस को टैग कर दिया है, कानूनी कार्रवाई होगी या नहीं, यह मुद्दा नहीं है.'
---विज्ञापन---
यह भी पढ़ें: ‘अपनी ही बिल्डिंग में हमें…’, दुबई में शाहरुख खान के नाम पर बना टावर
---विज्ञापन---
मेरे बच्चों को जान से मारने…
वीडियो में चिन्मयी ने कहा, 'मुझे गालियां दी गई हैं, मेरे बच्चों को जान से मारने की धमकियां मिली हैं. मैंने ट्विटर पर कुछ लोगों के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है जिन्होंने कहा था कि जिन महिलाओं को वे पसंद नहीं करते, उन्हें कभी बच्चे नहीं पैदा करने चाहिए. अगर ये महिलाएं बच्चे पैदा करती हैं, तो उनके बच्चों को मर जाना चाहिए. कुछ आदमी इस बात पर तालियां बजा रहे थे और हंस रहे थे.'
पुलिस में शिकायत दर्ज
चिन्मयी ने आगे कहा, 'मैंने चरण रेड्डी, लोहित रेड्डी और कुछ अन्य लोगों के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है, जो ट्विटर पर मौजूद थे. शुरुआत में किसी ने भी इसके खिलाफ आवाज नहीं उठाई. इसके बाद अपराधियों ने एक बेतुकी, झूठी माफी जारी की. इसके बाद चिन्मयी ने जोर देकर कहा कि ये फैन वॉर और राजनीतिक रूप से प्रेरित हमले सोशल मीडिया पर पिछले कुछ सालों से चल रहे हैं.'