Armaan Malik Tribute Zubeen Garg: असम के फेमस सिंगर जुबीन गर्ग के निधन से पूरी म्यूजिक इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई है। सिंगापुर में परफॉर्म करने गए सिंगर के अचानक मौत की आई खबर से हर कोई स्तब्ध है। इस बीच बॉलीवुड सिंगर अरमान मलिक ने सोशल मीडिया पर एक इमोशनल वीडियो पोस्ट करते हुए जुबीन गर्ग को म्यूजिकल ट्रिब्यूट दिया है। वीडियो में अरमान मलिक सिंगर के फेमस सॉन्ग 'मायाबिनी रातिर बुकुट' को गाते हुए नजर आ रहे हैं।
अरमान मलिक हुए इमोशनल
सिंगर अरमान मलिक ने अपने X अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में उन्होंने नम आंखों से जुबीन गर्ग को श्रद्धांजलि दी है। जुबीन के गाने को गाते हुए अरमान वीडियो में काफी इमोशनल भी नजर आए। इस वीडियो को शेयर करते हुए अरमान ने कैप्शन दिया, 'असम जैसे खूबसूरत स्टेट की हर जर्नी पर, मैं इस सॉन्ग को गाने और इसे एकमात्र जुबीन गर्ग को समर्पित करने से बिल्कुल नहीं चूका। आज इसे गाते हुए पहले से कहीं ज्यादा हैवी फील कर रहा हूं।'
---विज्ञापन---
यह भी पढ़ें: Zubeen Garg Death: कौन हैं सिद्धार्थ? जिनके खिलाफ दर्ज FIR वापस लेना चाहती हैं सिंगर की पत्नी
---विज्ञापन---
निधन पर जताया दुख
अरमान मलिक ने पोस्ट में जुबीन गर्ग के अचानक निधन पर दुख जताते हुए लिखा, 'यकीन नहीं हो रहा है कि वह (जुबीन गर्ग) इस दुनिया में नहीं रहे। ये मेरे दिल को तोड़ देता है कि मुझे उन्हें सही तरीके से जानने का कभी मौका ही नहीं मिल सका। एक ऐसी ख्वाहिश जो हमेशा अधूरी रहेगी। उनकी फैमिली, दोस्तों और हर उस आत्मा के प्रति मेरी गहरी संवेदना जिन्होंने उनके म्यूजिक में जिंदगी पाई है।'
सिंगर ने आगे लिखा, 'जुबीन दा, आपकी आत्मा को शांति मिले। एक महान हस्ती बहुत जल्दी चली गई। आपकी खूबसूरत आवाज हमेशा हमारे दिलों में गूंजती रहेगी।' बता दें कि सिंगर जुबीन गर्ग सिंगापुर में चौथे नॉर्थ ईस्ट इंडिया फेस्टिवल में शामिल होने गए थे। 19 सितंबर को स्कूबा डाइविंग करते वक्त उनकी मौत हो गई।