Saturday, 14 September, 2024

---विज्ञापन---

AP Dhillon को महंगा पड़ा ‘भाईजान’ का साथ? लॉरेश विश्नोई गैंग बना जान का दुश्मन

AP Dhillon Salman khan Connection: सिंगर एपी ढिल्लों के घर के बाहर फायरिंग का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और इस खबर से सनसनी मच गई है। बता दें कि सलमान खान संग एक गाने करने की वजह से ही एपी लॉरेश बिश्नोई गैंग के निशाने पर आए हैं।

AP Dhillon Salman khan Connection

AP Dhillon Salman khan Connection: पंजाबी फेमस सिंगर एपी ढिल्लों (AP Dhillon) अचानक चर्चा में आ गए हैं, सिंगर के कनाडा वाले बंगले पर फायरिंग हुई है। एपी ढिल्लों के वैंकूवर विक्टोरिया आइलैंड वाले बंगले के बाहर ताबड़तोड़ फायरिंग की गई है, जिसकी जिम्मेदारी कथित तौर पर गैंगस्टर रोहित गोदारा ने ली है। सिंगर एपी ढिल्लों के घर पर फायरिंग का सीधा कनेक्शन सलमान खान से जोड़ा जा रहा है, क्योंकि गैंगस्टर रोहित गोदारा लॉरेश बिश्नोई गैंग का सदस्य है। लॉरेश विश्नोई गैंग की सलमान खान ( Salman khan) से दुश्मनी तो किसी से भी छुपी नहीं है और इस एक धमकी भरा पोस्ट भी सामने आया। उस वायरल पोस्ट से एक बात साफ हो गई है कि सलमान खान की वजह से ही सिंगर के घर के बाहर गोलियां बरसाई गई हैं।

लॉरेश बिश्नोई ने कराई फायरिंग

सिंगर एपी ढिल्लों के घर के बाहर फायरिंग का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और इस खबर से सनसनी मच गई है। एपी ढिल्लों की अच्छी खासी फैन फॉलोइंग है और लोग उनके गाने सुनना काफी ज्यादा पसंद करते हैं। कथित पर एक धमकी भरा पोस्ट भी सामने आया है, जिसमें लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने सिंगर को धमकी दी है।

सिंगर को मिली जान से मारने की धमकी 

फेसबुक पोस्ट में सिंगर को जान से मारने की धमकी देते हुए लिखा, ‘राम राम जी सारे भाईयों को, 1 सितंबर की रात कनाडा में दो जगहों पर हमने फायरिंग हुई है, जिसमें एक विक्टोरिया आइलैंड और Woodbridge Toronto है। इसकी जिम्मेदारी मैं रोहित गोदार (लॉरेश विश्नोई गैंग) लेता है। विक्टोरिया आईलैंड वाला घर एपी ढिल्लों का है, ये बड़ी फीलिंग ले रहा है। जिस अंडरवर्ल्ड लाइफ की तुम लोग कॉपी करते हो, हम एक्चुअल में जी रहे हैं, वो लाइफ। अपनी औकात में रहो नहीं तो कुत्ते की मौत मरोगे।’ हालांकि ई24 बॉलीवुड इस वायरल पोस्ट की पुष्टि नहीं करता है।

सलमान खान से दोस्ती बनी वजह

वायरल पोस्ट में एक लाइन में लिखा है, ‘सलमान खान को गाने में लेके, तेरे घर पर आए थे, फिर या तो आता बाहर और दिखाता अपने एक्शन करके।’ इससे एक बात को साफ हो गई है कि सलमान खान संग एक गाने करने की वजह से ही एपी लॉरेश बिश्नोई गैंग के निशाने पर आए हैं। जी हां, सलमान खान (AP Dhillon Salman khan Connection) के साथ कुछ वक्त पहले ही सिंगर एपी ढिल्लों का गाना ओल्ड मनी रिलीज किया था। इस दौरान इन दोनों की फोटोज तेजी से इंटरनेट पर वायरल भी हुई थीं।

यह भी पढ़ें: ‘अपनी औकात में रहो नहीं तो…’ AP Dhillon के बंगले पर ताबड़तोड़ फायरिंग, धमकी भरा पोस्ट वायरल

 

 

First published on: Sep 02, 2024 06:44 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.