TrendingKBC 16Bigg Boss 18mohammad rafiYear Ender 2024

---Advertisement---

‘अपनी औकात में रहो नहीं तो…’ AP Dhillon के बंगले पर ताबड़तोड़ फायरिंग, धमकी भरा पोस्ट वायरल

Firing outside Singer AP Dhillon house: बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान के घर फायरिंग के बाद अब कनाडा में मशहूर पंजाबी के घर पर ताबड़तोड़ फायरिंग की घटना सामने आई है। खबरों के मुताबिक, पॉपुलर पंजाबी सिंगर एपी ढिल्लों के घर पर गोलियां चलाई गई हैं।

Firing outside Singer AP Dhillon house: बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान के घर फायरिंग के बाद अब कनाडा में मशहूर पंजाबी के घर पर ताबड़तोड़ फायरिंग की घटना सामने आई है। खबरों के मुताबिक, पॉपुलर पंजाबी सिंगर एपी ढिल्लों के घर पर गोलियां चलाई गई हैं। इस खबर से पूरी इंडस्ट्री में सनसनी मच गई है, फिलहाल सुरक्षा एजेंसियां मामले की जांच कर रही हैं।

एपी ढिल्लों के घर पर फायरिंग 

बता दें कि जाने-माने पंजाबी सिंगर एपी ढिल्लों के वैंकूवर विक्टोरिया आइलैंड वाले बंगले के बाहर फायरिंग की गई है। सिंगर के बंगले के अलावा भी कनाडा में एक अन्य जगह पर फायरिंग की गई है। इस खबर से हड़कंप मच गया है और सिंगर के फैंस काफी परेशान हो गए हैं। कनाडा में रहने वाले सिंगर एपी ढिल्लों के गाने काफी ज्यादा मशहूर हैं और इंडिया में उनकी तगड़ी फैन फॉलोइंग है। यह भी पढ़ें: CAT का स्कोर पूछने वालों की नव्या ने की बोलती बंद, IIM अहमदाबाद में एडमिशन को लेकर हुई थीं ट्रोल

फायरिंग का वीडियो वायरल

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो पंजाबी सिंगर एपी ढिल्लों के घर के बाहर फायरिंग की जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई और रोहित गोदारा गैंग ने ली है। सोशल मीडिया पर यह खबर तेजी से वायरल भी हो रही है और इतना ही नहीं सोशल मीडिया पर फायरिंग का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है, जिसमें काले कपड़े पहने एक शख्स फायरिंग करता दिख रहा है।

विश्नोई गैंग ने ली जिम्मेदारी

फायरिंग की जिम्मेदारी रोहित गोदारा और लॉरेंस बिश्नोई गैंग (Firing outside Singer AP Dhillon house) ने ली है और एक फेसबुक पोस्ट भी वायरल हो रहा है। इस पोस्ट में लिखा है, 'राम राम जी सारे भाईयों को, 1 सितंबर की रात कनाडा में दो जगहों पर फायरिंग हुई है, जिसमें एक विक्टोरिया आइलैंड और Woodbridge Toronto है। इसकी जिम्मेदारी मैं रोहित गोदार (लॉरेश विश्नोई गैंग) लेता है।'

फेसबुक पोस्ट हुआ वायरल

फेसबुक पोस्ट (Firing outside Singer AP Dhillon house) में आगे लिखा है, 'विक्टोरिया आईलैंड वाला घर एपी ढिल्लों का है, ये बड़ी फीलिंग ले रहा है। सलमान खान को गाने में लेके, तेरे घर पर आए थे, फिर या तो आता बाहर और दिखाता अपने एक्शन करके। जिस अंडरवर्ल्ड लाइफ की तुम लोग कॉपी करते हो, हम एक्चुअल में जी रहे हैं, वो लाइफ। अपनी औकात में रहो नहीं तो कुत्ते की मौत मरोगे।' हालांकि ई24 बॉलीवुड इस वायरल पोस्ट की पुष्टि नहीं करता है। यह भी पढ़ें: Emergency की रिलीज डेट टलने की इनसाइड स्टोरी, सेंसर बोर्ड ने क्यों रोका सर्टिफिकेट?    

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.