ईद पर धमाके के बाद OTT पर ‘सिकंदर’ का जलवा! जानें कब और कहां देखें सलमान-रश्मिका की फिल्म
sikandar ott relea
सलमान खान की मोस्ट अवेटेड फिल्म "सिकंदर" ईद के मौके पर 30 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। इस हाई-ऑक्टेन एक्शन थ्रिलर को ए.आर. मुरुगादॉस ने डायरेक्ट किया है। फिल्म में रश्मिका मंदाना, काजल अग्रवाल, सत्यराज, शरमन जोशी और प्रतीक बब्बर भी अहम किरदारों में नजर आ रहे हैं। फिल्म के थिएटर रिलीज के बाद इसके ओटीटी रिलीज के प्लेटफॉर्म के बारे में जानकारी सामने आ गई है।
ओटीटी रिलीज की जानकारी
थिएटर में रिलीज होने के बाद "सिकंदर" को नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम किया जाएगा। 'फिल्मीबीट' की रिपोर्ट्स के अनुसार नेटफ्लिक्स ने फिल्म के डिजिटल राइट्स खरीद लिए हैं। आमतौर पर, बॉलीवुड फिल्मों की ओटीटी रिलीज थिएटर में आने के लगभग दो महीने बाद होती है। ऐसे में, दर्शक मई के लास्ट में या फिर जून की शुरुआत में इसे नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं। हालांकि, फिल्म के ओटीटी प्रीमियर की आधिकारिक तारीख की पुष्टि अभी बाकी है। आने वाले दिनों में इसकी भी जानकारी सामने आ जाएगी।
सिकंदर की कहानी और थीम
"सिकंदर" एक्शन और थ्रिल से भरी हुई फिल्म में सलमान खान एक निडर नायक की भूमिका निभा रहे हैं। फिल्म की कहानी न्याय और भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई पर आधारित है। इसमें एक्टर आम नागरिकों के हक की रक्षा के लिए सिस्टम से भिड़ते हैं। दमदार डायलॉग्स और शानदार एक्शन सीक्वेंस के साथ, यह फिल्म दर्शक इसे भाईजान की शानदार फिल्म बता रहे हैं।
फिल्म का बजट और बॉक्स ऑफिस टारगेट
रिपोर्ट्स के मुताबिक "सिकंदर" का बजट करीब 200 करोड़ रुपये बताया जा रहा है। हालांकि, इस बारे में आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। फिल्म से बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त प्रदर्शन की उम्मीद की जा रही है। एडवांस बुकिंग को देखकर और फैंस द्वारा दिए गए ट्विटर रिव्यू से तो यही पता लग रहा है कि बॉक्स ऑफिस पर ये फिल्म ब्लॉकबस्टर साबित होने वाली है लेकिन आने वाले दिनों में कमाई कैसी होती है ये देखने वाली बात होगी।
यह भी पढ़ें: Sikandar X Review: कैसी है सलमान खान-रश्मिका मंदाना की ‘सिकंदर’, पढ़ें रिव्यू
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.