आमिर-सलमान संग हिट फिल्में, पिता की मौत के बाद झेला गरीबी का दर्द; पहचाना कौन है ये एक्टर?
Siddharth Nigam Throwback Story: बॉलीवुड के कई ऐसे एक्टर्स हैं जिन्होंने बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट इंडस्ट्री में पहचान बनाई। आज हम जिस एक्टर की बात करने वाले हैं उन्होंने चाइल्ड आर्टिस्ट बन टीवी पर दर्शकों का दिल जीता। इसके बाद एक्टर सलमान खान और आमिर खान की मूवीज में भी नजर आ चुके हैं। लेकिन एक समय था जब पिता की मौत के बाद उन्होंने गरीबी का दर्द भी झेला था। भूखे पेट सोने पर मजबूर हुए थे। जी हां हम सिद्धार्थ निगम की बात कर रहे हैं। आइए आपको भी उनके जीवन से जुड़ी कुछ खास बातें शेयर करते हैं।
रियल लाइफ में की स्ट्रगल
सिद्धार्थ निगम ने अपने करियर की शुरुआत टीवी के 'चक्रवर्ती सम्राट अशोक' से की थी। इस शो से ही सिद्धार्थ काफी मशहूर हो गए थे। रियल लाइफ की बात करें तो सिद्धार्थ को अपनी लाइफ में काफी स्ट्रगल करनी पड़ी थी। एक समय था जब वह गरीबी की वजह से भूखे पेट सोने पर मजबूर हो गए थे।
यह भी पढ़ें: KBC 16: स्कूल बंक कर देखी मूवी, टीचर ने पकड़ा तो बिग बी को लिखा था पत्र; कानपुर के प्रवीण ने बताया किस्सा
खाने के नहीं थे पैसे
सिद्धार्थ ने एक इंटरव्यू में इस बात का खुलासा किया। उन्होंने कहा, 'मैं इलाहाबाद के एक छोटे से कस्बे से हूं। बचपन में किसी को मुझसे कोई उम्मीद नहीं थी, क्योंकि मैं पढ़ने में अच्छा नहीं था। वहीं जब मेरे पिता का निधन हुआ तो ऐसा लगा जैसे सब खत्म हो गया हो। हमारे पास खाने तक के पैसे नहीं थे। खेल में अच्छा होने की वजह से मुझे हॉस्टल में एक कमरा और खाना मिलता था। इसके बाद मुझे बॉर्नविटा के एक ऐड का ऑफर आया और यहीं से मेरे एक्टिंग करियर की शुरुआत हुई।
इन मूवीज में किया काम
फिल्म इंडस्ट्री में सिद्धार्थ के करियर की बात करें तो वह 'चक्रवर्ती सम्राट अशोक', 'अलादीन', 'हीरो- गायब मोड ऑन', 'चंद्र नंदिनी' जैसे टीवी शोज में काम कर चुके हैं। वहीं आमिर खान की धूम 3 में सिद्धार्थ ने आमिर के बचपन का रोल प्ले किया था। इस रोल से उन्हें काफी वाहवाही मिली थी। वहीं सलमान खान की 'किसी का भाई किसी की जान' में सिद्धार्थ ने यंग एक्टर के तौर पर काम किया। सिद्धार्थ ने बताया था कि इस रोल के लिए सलमान ने उन्हें खुद कॉल किया था।
यह भी पढ़ें: Hina Khan के बाद Jason Chambers को कैंसर, सोशल मीडिया पर छलका दर्द
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.