Sunday, October 1, 2023
-विज्ञापन-

एक्टर ने समझा मां का अकेलापन, करवाई दूसरी शादी, नए पापा संग की फोटो शेयर लोग कर रहे हैं तारीफ

Siddharth Chandekar: मराठी सिनेमा के एक्टर सिद्धार्थ चांदेकर अपनी मां की दूसरी शादी करवाने पर सुर्खियों में छा गए हैं।

Siddharth Chandekar: एक्टर सिद्धार्थ चांदेकर (Siddharth Chandekar) एक बार फिर से सुर्खियों में आ गए हैं। दरअसल उन्होंने अपनी बूढ़ी मां की दूसरी शादी करवा दी है जिस बात के लिए लोग उनकी जमकर तारीफ कर रहे हैं। उन्होंने इस शादी की शानदार फोटो अपने सोशल मीडिया हैंडल पर भी पोस्ट की है जिसमें लाल साड़ी में दुल्हन बनी मां और वरमाला पहने हुए नए पापा एक दूसरे के साथ बेहद खुश दिखाई दे रहे हैं। सिद्धार्थ ने फोटो शेयर करते हुए एक बेहद ही दिल छू लेने वाला पोस्ट भी लिखा है। अब फैंस और उनके चाहने वाले इस पोस्ट पर जमकर प्यार लुटा रहे हैं और नए कपल को शादी की बधाइयां भी दे रहे हैं।

यह भी पढ़ें:ICC world Cup 2023 में हेट स्टोरी की बोल्ड एक्ट्रेस को मिली बड़ी जिम्मेदारी, विजेता ट्रॉफी से उठाया पर्दा

लिखा दिल छू लेने वाला पोस्ट

‘दूसरी पारी आपको मुबारक हो मां!आप भी एक साथी चाहती हो, आप अपने बच्चों से अलग एक जिंदगी चाहती हो, आप एक अलग खूबसूरत दुनिया चाहती हो, मुझे कभी इसका एहसास ही नहीं हुआ।’

बेटे ने समझा मां का अकेलापन  Siddharth Chandekar

सिद्धार्थ ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए लिखा – ‘अकेले रहने में कितना समय लगता है? आपने अब तक सबके बारे में सोचा है, सबके लिए आपने अपने पैर घिसे हैं। अब जरा अपने और अपने नए पार्टनर के बारे में सोचो। आपके बच्चे हमेशा आपके साथ हैं। आपने मेरी शादी धूमधाम से की। अब मैं आपकी शादी करा रहा हूं। मेरे जीवन की एक और खूबसूरत शादी। मेरी मां का। मैं आपसे प्यार करता हूं मां!’

बधाई देने वालों का लगी झड़ी

अपको बता दें कि जबसे एक्टर ने अपनी मां की शादी की फोटो सोशल मीडिया पर पोस्ट की है तब से उनके चाहने वालों और फैंस के बधाई संदेशों की झड़ी लग गई है। निवेदिता अशोक सराफ वय ने एक्टर की मां को बधाई देते हुए लिखा- ‘वाह, ये बहुत सुंदर है सिद्धार्थ, सीमा के लिए बधाई, मैं उसके लिए बहुत खुश हूं और तुम्हारे जैसा बेटा पाने के लिए उसे बधाई, तुम अद्भुत हो, तुम दोनों को बहुत सारा प्यार।’ वहीं अमृता खानविलकर ने भी सीमा को बधाई देते हुए लिखा- ‘बहुत सुंदर, उन्हें बहुत-बहुत बधाई’। चैत्राली लोकेश गुप्ता ने भी बधाई देते हुए कहा- ये कितना प्यारा है, ये इंस्टाग्राम पर आज का बेस्ट पोस्ट है, ईश्वर आप सबको आशीर्वाद दें।’  वहीं सिद्धार्थ के फैंस भी उनकी जमकर तारीफ कर रहे हैं।

जानें कौन हैं Siddharth Chandekar

आपको बताते चलें कि सिद्धार्थ चांदेकर मराठी सिनेमा के जाने मानें एक्टर हैं जिन्होंने 19 साल की उम्र में ही साल 2010 में फिल्म ‘ज़ेडा’ से मराठी सिनेमा में कदम रखा था। इससे पहले साल 2007 में सिद्धार्थ हिन्दी फिल्म ‘हमने जीना सीख लिया’ में भी नजर आए।

Latest

Don't miss

Amrapali Dubey की बदल गई पूरी काया, तस्वीरें देख मुंह से निकलेगा हाय रामा!

Amrapali dubey: भोजपुरी सिनेमा की पॉपुलर एक्ट्रेस आम्रपाली दुबे...

Elvish Yadav और Abhishek Malhan के रिश्ते में आई दरार? बेबिका का Shocking खुलासा

Abhishek Malhan And Elvish Yadav: बिग बॉस ओटीटी 2 को खत्म हुए एक महीने से ज्यादा का समय हो गया है। इस शो ने...

गोरी नागोरी ने Ghungroo सॉन्ग पर मटकाई ऐसी कमर, Video देख नाच उठे बूढ़े

  सपना चौधरी ने अपने डांस से देशभर को अपना दीवाना बनाया हुआ है। सपना की तरह ही उनकी हमशक्ल कहलाने वाली देसी क्वीन...

Amrapali Dubey की बदल गई पूरी काया, तस्वीरें देख मुंह से निकलेगा हाय रामा!

Amrapali dubey: भोजपुरी सिनेमा की पॉपुलर एक्ट्रेस आम्रपाली दुबे किसी पहचान की मोहताज नहीं है। आम्रपाली ने कम वक्त में भोजपुरी इंडस्ट्री में अपने...

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here