Shruti Haasan को क्यों लगता है शादी से डर? एक्ट्रेस बोलीं- ‘मैं शादी के करीब पहुंच गई थी लेकिन…’
Photo Credit- Instagram
अभिनेत्री श्रुति हासन हाल ही में रणवीर अल्लाहबादिया के पॉडकास्ट पर नजर आईं, जहां उन्होंने प्यार, शादी और मां बनने जैसी निजी बातों पर खुलकर चर्चा की। श्रुति ने कहा कि वह हमेशा से मां बनना चाहती थीं, लेकिन शादी का खयाल उन्हें डराता है। उनके अनुसार शादी एक बड़ा कमिटमेंट होता है और इसमें कई जिम्मेदारियां जुड़ी होती हैं। आइए जानते हैं उन्होंने क्या कहा?
श्रुति हासन ने शादी को लेकर क्या कहा?
अभिनेत्री श्रुति हासन ने बताया कि वह शादी को लेकर काफी स्पष्ट सोच रखती हैं। वह लंबे समय से कहती आ रही हैं कि शादी का खयाल उन्हें डराता है, यहां तक कि जब वह शांतनु हजारिका को डेट कर रही थीं, तब भी यही सोच थी। श्रुति ने कहा कि उन्होंने अपनी पहचान बनाने में बहुत मेहनत की है, और वह नहीं चाहतीं कि इसे एक कागज़ के टुकड़े यानी शादी के सर्टिफिकेट से बांध दिया जाए। हालांकि, वह प्यार, वफादारी और रिश्ते में पूरी तरह विश्वास रखती हैं।
मां बनने की चाहत
श्रुति ने बताया कि वह एक समय शादी के करीब थीं, लेकिन रिश्ता इसलिए नहीं चला क्योंकि दोनों के बीच तालमेल नहीं था। उन्होंने कहा कि बच्चों के लिए माता-पिता का साथ होना बहुत जरूरी है। वह सिंगल मदर बनना नहीं चाहतीं, क्योंकि उन्हें लगता है कि बच्चे के लिए दो लोगों का साथ होना बेहतर होता है। हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि भविष्य में वह बच्चा गोद लेने का सोच सकती हैं, क्योंकि उन्हें बच्चे बेहद प्यारे लगते हैं।
श्रुति के आने वाले प्रोजेक्ट्स
श्रुति को आखिरी बार 2023 की फिल्म सालार: पार्ट 1 सीजफायर में देखा गया था। अब वह लोकेश कनगराज की कुली, मिस्किन की ट्रेन और एच विनोथ की जन नायगन में नजर आएंगी। इसके अलावा, सालार का दूसरा भाग सालार पार्ट 2: शौर्यंगा पर्वम भी आने वाला है, जिसकी शूटिंग बाकी है।
ये भी पढ़ें- ‘Son Of Sardaar 2’ के गाने में ‘फिंगर स्टेप’ पर Ajay Devgn ने दिया मजेदार रिएक्शन, Mrunal Thakur ने क्या कहा?
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.