TrendingBigg Boss 19

---Advertisement---

Kamal Haasan के राज्यसभा सांसद के रूप में शपथ लेने पर भावुक हुईं Shruti Haasan, पिता के लिए लिखा खास नोट

श्रुति हासन ने कहा कि जब उनके पिता कमल हासन ने राज्यसभा में शपथ ली, तो उनकी आवाज में जो ताकत और गंभीरता थी, वो पूरे सदन में महसूस हुई। उन्होंने पिता के लिए भावुक नोट लिखा।

Photo Credit- Instagram
अभिनेत्री श्रुति हासन ने अपने पिता कमल हासन के राज्यसभा सांसद बनने पर इंस्टाग्राम पर एक प्यारा और भावुक पोस्ट लिखा। उन्होंने कमल हासन के साथ एक फोटो शेयर की, जिसमें दोनों मुस्कुराते हुए नजर आ रहे हैं। कमल हासन सफेद शर्ट और काली पैंट में दिखे, जबकि श्रुति ने पीच रंग की साड़ी और मोती के गहने पहने थे।

नोट में श्रुति ने क्या लिखा?

श्रुति ने लिखा, 'मेरे प्यारे अप्पा। आज का दिन आपकी जिंदगी के एक नए और साहसिक सफर की शुरुआत है।' उन्होंने कहा कि राज्यसभा में अपने पिता को शपथ लेते देखना उनके लिए एक यादगार और भावुक पल था। उन्होंने लिखा, 'आपकी आवाज पूरे सदन में गूंज रही थी। ये पल मेरे दिल में हमेशा के लिए बस गया है। मैं हमेशा चाहती हूं कि आप खुश रहें और वो सब हासिल करें जिसकी आप ख्वाहिश रखते हैं। हमेशा प्यार।' कमल हासन ने भी अपने शपथ ग्रहण को लेकर एक्स पर एक लंबा नोट लिखा। उन्होंने अपने पिता को याद करते हुए कहा कि उनके विचार, मूल्य और आदर्श हमेशा उनके साथ हैं। उन्होंने गांधीजी, अंबेडकर और पेरियार से मिली प्रेरणा का भी जिक्र किया। संसद में कमल हासन ने तमिल भाषा में शपथ ली और बाकी सांसदों ने तालियों से उनका स्वागत किया।

दोनों का वर्कफ्रंट

काम की बात करें तो श्रुति हासन अगली बार रजनीकांत के साथ लोकेश कनगराज की फिल्म 'कुली' में नजर आएंगी, जो 14 अगस्त को रिलीज होगी। यह फिल्म ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर की 'वॉर 2' से टकराएगी। वहीं, कमल हासन पिछली बार मणिरत्नम की 'ठग लाइफ' में दिखे थे और उनकी अगली फिल्म 'KH237' है, जिसे एक्शन डायरेक्टर जोड़ी अनबरीव बना रही है। ये भी पढ़ें- ‘मेरा कोई लेना-देना नहीं…’, ALTT ऐप के बैन होने पर क्या बोलीं Ekta Kapoor?  

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.