TrendingBigg Boss 19

---Advertisement---

पति पर कंट्रोल करना चाहती हैं Shriya Saran, कपिल शर्मा के शो में फैन से पूछा टिप्स

Shriya Saran The Great Indian Kapil Show: कॉमेडियन कपिल शर्मा के अपकमिंग एपिसोड का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है। इस बार फिल्म मिराई की स्टारकास्ट शो में पहुंची है।

कपिल शर्मा के शो में पहुंची श्रिया सरन। Photo Credit- Instagram

Shriya Saran The Great Indian Kapil Show: बॉलीवुड और साउथ की फिल्मों में अपनी एक्टिंग से धमाल मचा चुकीं एक्ट्रेस श्रिया सरन अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को लेकर हमेशा लाइमलाइट में रहती हैं। अब एक्ट्रेस अपने पति आंद्रेई कोशेव पर कंट्रोल करना चाहती हैं। ऐसा उन्होंने खुद ही कॉमेडियन कपिल शर्मा के शो में कहा है। शो के दौरान वह एक फीमेल फैन से इस सवाल का जवाब पूछ रही थीं। एपिसोड का प्रोमो रिलीज कर दिया गया है।

कपिल के शो में पहुंची एक्ट्रेस

मेकर्स ने द ग्रेट इंडियन कपिल शो के अपकमिंग एपिसोड का प्रोमो रिलीज कर किया है। इस हफ्ते शो में साउथ स्टार्स के साथ महफिल सजने वाली है। सुपरस्टार तेजा सज्जा, जगपति बाबू, श्रिया सरन और रितिका नायक अपनी फिल्म 'मिराई' को प्रमोट करते दिखाई देने वाले हैं। मेकर्स ने अपकमिंग एपिसोड का ट्रेलर रिलीज कर दिया है।

यह भी पढ़ें: Suniel Shetty ने Sanjay Dutt को क्यों कहा 'डेंजरेस'? कपिल के शो पर सुनाया फनी किस्सा

फीमेल फैन से पूछा टिप्स

ट्रेलर में दिखाया गया है कि एक फीमेल फैन अपनी साथ वाली महिला को लेकर कहती है कि उसे नहीं पता है कि वो महिला उसके बेटे को क्या भड़काती है। तभी श्रिया सरन उस फीमेल महिला से पूछती हैं, 'पहले तो ये बताओ कि पति कंट्रोल में आता कैसे है। मुझे तो 7 साल में अभी तक समझ नहीं आया है।' इस पर तेजा सज्जा कहते हैं, 'कंट्रोल नहीं किया…रशिया से इंडिया आ गया।'

2018 में रचाई थी शादी

बता दें कि एक्ट्रेस श्रिया सरन ने साल 2018 में नेशनल टेनिस प्लेयर आंद्रेई कोशेव से शादी रचाई थी। आंद्रेई रशिया के रहने वाले हैं और शादी के बाद वह एक्ट्रेस के साथ इंडिया शिफ्ट हो गए हैं। कपल ने साल 2021 में एक बेटी का वेलकम किया था। 

यह भी पढ़ें: जब Sanjay Dutt ने पिता से जाहिर की एक्टर बनने की इच्छा, ऐसा था 'दत्त साहब' का रिएक्शन


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.