श्रेया घोषाल का एक्स अकाउंट हुआ रिकवर, सिंगर ने वीडियो शेयर कर फैंस को किया सावधान
Shreya Ghoshal X Account Recover: अकाउंट हैक के दो महीने बाद श्रेया घोषाल को उनका एक्स अकाउंट वापस मिल गया है। सिंगर ने अपने एक्स अकाउंट पर एक वीडियो शेयर कर फैंस को इस बात की जानकारी दी है। वहीं उन्होंने किसी स्पैम लिंक पर क्लिक करने के लिए भी फैंस को सावधान किया है। सिंगर ने तकरीबन 2 मिनट की वीडियो पोस्ट कर फैंस के साथ ये गुड न्यूज शेयर की है। आइए आपको भी बताते हैं सिंगर ने क्या कुछ कहा?
यह भी पढ़ें: सलमान खान की ‘सिकंदर’ इन 5 फिल्मों से पीछे, खिसक-खिसक कर 100 करोड़ के क्लब में हुई शामिल
2 महीने पहले हुआ था हैक
श्रेया का अकाउंट फरवरी में हैक हो गया था, जिसके बाद तकरीबन 2 महीने के बाद सिंगर को उनका अकाउंट वापस मिला है। इस पर सिंगर ने वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन भी लिखा। उन्होंने लिखा, 'मैं वापस आ गई हूं। अब मैं इस पर आप लोगों से बातें करती रहूंगी। मेरा अकाउंट फरवरी में हैक कर लिया गया था, जिसके बाद इसे रिकवर होने में काफी टाइम लग गया। टीम की मदद से आखिरकार ये संभव हो पाया है। अब सब ठीक है और मैं यहां हूं।'
वीडियो में फैंस को किया सतर्क
वीडियो में सिंगर ने अपने फैंस से किसी भी स्पैम और धोखाधड़ी वाले लिंक पर क्लिक करने से मना किया। उन्होंने वीडियो में कहा कि बहुत से वीडियोज ऐसे हैं जो AI जनरेटेड हैं। उन वीडियो में मेरे बारे में उल्टा दिखाया जा रहा है, वो सब क्लिक बैट और स्पैम लिंक्स हैं। कृप्या उन पर क्लिक ना करें और उनको रिपोर्ट कर दें। उन्होंने आगे कहा कि इन सब को रोकना मेरे हाथों में नहीं है, इसलिए हम सबको सावधान रहना होगा।
इंस्टा पर भी शेयर की थी पोस्ट
वहीं पिछले महीने सिंगर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट शेयर कर कहा था कि 13 फरवरी को उनका अकाउंट हैक हो गया था। तभी से वो अकाउंट वापस पाने के लिए लगातार प्रयास कर रही हैं। उन्होंने आगे कहा था कि एक्स टीम तक पहुंचने के लिए मैंने हर संभव प्रयास किए।
यह भी पढ़ें: खतरे में सनोज मिश्रा की जान! मोनालिसा के डायरेक्टर ने जेल से लगाई सीएम को गुहार
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.