TrendingKBC 16Saif Ali Khan

---Advertisement---

Shreya Ghoshal की कितनी है नेट वर्थ? गाड़ियों का कलेक्शन जान हो जाएंगे हैरान

Shreya Ghoshal Net Worth: इंडिया की फेमस सिंगर श्रेया घोषाल ने 'भूल भुलैया 3' के गाने 'आमी जे तोमार' से खूब वाहवाही लूटी है। लेकिन क्या आपको पता है कि सिंगर के पास कितने करोड़ की संपत्ति है और कौन-कौन सी गाड़ियों का कलेक्शन है?

Shreya Ghoshal Net Worth: इंडिया की फेमस सिंगर श्रेया घोषाल ने अपनी अनोखी आवाज से खास पहचान बनाई है। सिंगर ने मेहनत करके सिर्फ सिंगिंग में ही नहीं बल्कि अपनी लाइफ में भी महारत हासिल की है। 14 साल की उम्र में रियलिटी शो जीतने से लेकर 3000 से ज्यादा गाने गाने तक, श्रेया ने हर कदम पर सफलता की ऊंचाइयों को छुआ है। इनके पास 200 करोड़ की नेटवर्थ और लग्जरी गाड़ियां हैं। इसके साथ वो बेहतरीन लाइफस्टाइल जीती हैं।

श्रेया घोषाल की नेटवर्थ

इंडिया की इस समय की ‘नाइटिंगेल’ मानी जाने वाली श्रेया घोषाल बेहतरीन सिंगर हैं। वो अपने फैंस के दिल में अलग ही जगह बना चुकी हैं। उनके हर गाने को पूरे देश में पसंद किया जाता है। साल 2024 रिपोर्ट्स के मुताबिक श्रेया घोषाल की टोटल नेट वर्थ 200 करोड़ रुपये से ज्यादा की है। मिनी मिंट की रिपोर्ट के मुताबिक उनकी एक साल की इनकम करीब 3.7 करोड़ रुपये है। वहीं, डीएनए की एक रिपोर्ट के मुताबिक, श्रेया एक गाने के लिए करीब 25 लाख रुपये चार्ज करती हैं।

श्रेया घोषाल का सफर

श्रेया घोषाल ने 14 साल की उम्र में ही रियलिटी शो 'सा रे गा मा पा’ को जीता था। उन्हें पहला बड़ा ब्रेक 2002 में संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘देवदास’ में मिला था। इसमें उन्होंने पांच गाने गाए थे। इस फिल्म के गाने ‘बैरी पिया’ के लिए उन्होंने नेशनल अवार्ड भी जीता मिला था। इसके बाद श्रेया ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा। उन्होंने 20 से ज्यादा भाषाओं में 3000 से भी ज्यादा गाने गाए हैं। उनके मशहूर गानों में ‘आमी जे तोमार,’ ‘तेरी ओर,’ ‘बरसो रे,’ ‘देवानी मस्तानी,’ ‘चिकनी चमेली,’ ‘साइबो,’ और ‘अगर तुम मिल जाओ’ जैसे गाने शामिल हैं। यह भी पढ़ें: Bigg Boss 18: Digvijay Rathee के बाद इन 5 कंटेस्टेंट से ही होगा कोई आउट

लग्जरीयस गाड़ियों का कलेक्शन

श्रेया घोषाल के पास मुंबई और कोलकाता में आलीशान घर हैं। इसके साथ ही उनके पास लग्जरी गाड़ियों कलेक्शन भीहै। इनमें रेंज रोवर स्पोर्ट (1.69 से 2.80 करोड़), बीएमडब्ल्यू 5 सीरीज (65.38 लाख) और मर्सिडीज-बेंज एस-क्लास (1.71 करोड़) जैसी कारें शामिल हैं। यह भी पढ़ें: 1500 करोड़ कमाने के बाद भी Pushpa 2 नहीं तोड़ पाई इस फिल्म का रिकॉर्ड

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.