4 महीने बाद श्रद्धा आर्या ने दिखाई जुड़वा बच्चों की झलक, तस्वीरें देख लोग बोले- माशाअल्लाह
Shraddha Arya
Shraddha Arya: कुंडली भाग्य फेम एक्ट्रेस श्रद्धा आर्या ने 4 महीने पहले जुड़वा बच्चों को जन्म दिया था, अभी तक एक्ट्रेस ने अपने बच्चों का फेस रिवील नहीं किया है। टीवी एक्ट्रेस श्रद्धा आर्या ने अभी तक बच्चों के नामों का भी खुलासा नहीं किया है। इस बीच अब श्रद्धा आर्या ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर की है, जिसमें उन्होंने अपने जुड़वा बच्चों की कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जो चंद मिनटों में ही वायरल हो गई हैं। फैंस उनकी पोस्ट पर जमकर कमेंट भी कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें: Mouni Roy का बदला हुलिया देख बौखलाए लोग, हुईं ट्रोल, देखें वीडियो
श्रद्धा आर्या ने शेयर बच्चों की फोटोज
छोटे पर्दे की एक्ट्रेस श्रद्धा आर्या ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर की है, जिसमें वो अपने जुड़वा बच्चों के साथ पोज देती दिखाई दे रही हैं। श्रद्धा ने 4 महीने पहले एक बेटा और बेटी को जन्म दिया था और दोनों की बेहद ही क्यूट फोटोज फैंस के साथ शेयर की हैं। इन तस्वीरों में उनके बच्चों ने पिंक एंड ब्लू कलर के बहुत प्यारे कपड़े पहन रखे हैं।
फैंस पोस्ट पर लुटा रहें प्यार
श्रद्धा आर्या की लेटेस्ट पोस्ट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं और लोग इसे देखने के बाद खुद कमेंट करने से रोक नहीं पा रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट कर लिखा, 'ओमजीजीजी', दूसरे यूजर ने कमेंट कर लिखा, 'बहुत प्यारी', तीसरे ने बोला, 'भगवान उन्हें हमेशा आशीर्वाद दें', एक अन्य यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, 'ओह बहुत प्यारा', तो एक फैन ने लिखा, 'हे भगवान, वे कितने प्यारे हैं और वे कितने भाग्यशाली हैं कि उन्हें इतनी खूबसूरत मां मिली है।' तो एक ने बोला, 'हाय किसी की नज़र ना लगे', एक ने लिखा, 'माशाअल्लाह।'
'प्रीता' बनकर मिली पॉपुलैरिटी
छोटे पर्दे के चर्चित सीरियल 'कुंडली भाग्य' में 'प्रीता' के रोल में श्रद्धा आर्या नजर आई थीं, इस किरदार से उन्होंने घर-घर में अपनी पहचान बनाई थी। श्रद्धा आर्या को इस किरदार में लोगों ने बहुत प्यार दिया था और प्रेग्नेंसी के लिए ही एक्ट्रेस ने शो से दूरी बनाई थी। श्रद्धा आर्या फिलहाल मदरहुड एन्जॉय कर रही हैं और लगातार अपनी और बेबीज की तस्वीरें फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं।
यह भी पढ़ें: The Bhootnii Trailer: वर्जिन ट्री की भूतनी बनी मौनी रॉय, सनी सिंह की कॉमेडी देख हो जाएंगे लोट-पोट
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.