Delhi Crime Season 3: दिल्ली क्राइम सीजन 3 को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है। पहले दो सीजन की तरह ही डीएसपी वर्तिका यानी शेफाली शाह क्रिमिनल केस की गुत्थी सुलझाती हुई दिखाई देंगी। रिपोर्ट्स के मुताबिक शो की शूटिंग शुरू हो चुकी है। इस सीजन में नए स्टार्स जुड़ेंगे। शो की शूटिंग ग्रेटर नोएडा में की जा रही है। यह सीजन दो पार्ट्स में रिलीज किया जाएगा। वहीं अगले साल 2025 में आप इसे पिछले दो सीजन की तरह नेटफ्लिक्स पर देख सकेंगे। आइए आपको बताते हैं शो से जुड़े कुछ खास अपडेट्स।
रसिका दुग्गल और हुमा कुरैशी की एंट्री
पहले सीजन की रसिका दुग्गल डीएसपी ऑफिसर के रूप में फिर से दिखाई देंगी। शेफाली शाह और रसिका दुग्गल को दोबारा से साथ देखने में मजा आएगा। वहीं शो को रिची मेहता डायरेक्ट करेंगे। इस बार शो की कास्ट में बॉलीवुड एक्ट्रेस हुमा कुरेशी भी शामिल हैं। हुमा, शेफाली, राजेश तैलंग और रसिका फिलहाल शूटिंग कर रहे हैं। वहीं फिल्म की कास्ट वहीं पुरानी होगी।
यह भी पढ़ें: दुर्गा पूजा पर ट्राई करें आलिया से जैकलीन तक के एथनिक लुक, हर कोई करेगा तारीफ
ग्रेटर नोएडा में शूटिंग जारी
वहीं रिपोर्ट्स के अनुसार शो के सीन्स ग्रेटर नोएडा में फिल्माए जा रहे हैं। इसमें पुलिस स्टेशन, हवेलियां और सड़कों के सीन्स की कैमरे में कैद किए जा रहे हैं। इसके बाद शो की टीम दिल्ली में बाकी शूटिंग पूरी करेगी। मेकर्स के अनुसार इस सीजन को दो पार्ट्स में रिलीज किया जाएगा। इसका पहला पार्ट 2025 के मध्य तक रिलीज किया जा सकता है।
मानव तस्करी पर तीसरे सीजन की कहानी
पहले सीजन में दिल्ली में हुए निर्भया केस की कहानी दिखाई गई थी। वहीं दूसरे सीजन में कच्छा-बनियान गैंग की कहानी दर्शायी गई थी। जानकारी के अनुसार तीसरे सीजन की कहानी मानव तस्करी पर केंद्रित होगी। यह सीजन भी सच्ची घटना पर ही आधारित होने वाला है। इसे भी नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम किया जाएगा।
यह भी पढ़ें: तब्बू की फिल्म का 32 करोड़ रुपये बजट, जिसने कमाए 456 करोड़, चीन में मचाया गदर