TrendingKBC 16Saif Ali Khan

---Advertisement---

Bigg Boss OTT 3 में शॉकिंग ट्रिपल एविक्शन, WKV में पलटा गेम, दो दिन में तीन हुए घर से बेघर

Bigg Boss OTT 3 Triple Eviction: बिग बॉस ओटीटी 3 में बीते दिन का वीकेंड का वार बड़ा ही मजेदार और हैरान करने वाला रहा, दरअसल दीपक चौरसिया का पत्ता साफ हो गया तो दो अन्य कंटेस्टेंट का नाम भी एविक्ट लिस्ट में आ गया। दो दिन में तीन एविक्शन लोगों को हजम नहीं हुआ...

इमेज क्रेडिट: Google
Bigg Boss OTT 3 Triple Eviction: 'बिग बॉस ओटीटी 3' (Bigg Boss OTT 3) के घर में अचानक से एस ऐसा ट्विस्ट आया है जिसने सभी को हैरान कर दिया। जी हां हम बात कर रहे हैं एविक्शन की जिसमें पहले दीपक चौरसिया (Deepak Chaurasia) का नाम सामने आया था, लेकिन अब दो और नए नाम आ गए है जिन्होंने सभी को झटका दे दिया है। बिग बॉस ने ऐसा गेम पलटा की सभी हैरान हो गए हैं। बीते दिन के वीकेंड का वार में दो लोगों को घर से बाहर कर दिया गया है। हालांकि किसी को इस बात की उम्मीद नहीं थी कि घर के अंदर से दो दिन में तीन लोग घर से बाहर हो जाएंगे। आइए देखते हैं कि दीपक चौरसिया के अलावा वो कौन दो कंटेस्टेंट हैं जिनका घर का सफर खत्म हो गया है।

वो कौन से कंटेस्टेंट जो हुए घर से बाहर

बिग बॉस की खबर देने वाले सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म द खबरी की रिपोर्ट के अनुसार, बिग बॉस के घर में वीकेंड का वार (Weekend Ka Vaar) में एक नहीं बल्कि दो एविक्शन हुए हैं। जी हां, वाइल्ड कार्ड एंट्री से घर में आए अदनान शेख (Adnan Sheikh) का लेकर सफर घर से खत्म हो गया है। अभी आए हुए ही उन्हें कुल 4 दिन ही हो पाए हैं लेकिन घर में अपनी जगह बनाने से ही वो बेघर हो गए हैं। उनका घर से बाहर होने का सबसे बड़ा कारण ये है कि वो शॉर्ट टेंपर है, इसके अलावा कई बार समझाने के बाद भी अदनान बिग बॉस के घर में बाहर की बात करते हैं। वहीं लगातार अपनी परफॉर्मेंस और एक ही कंटेस्टेंट को बार-बार टारगेट करने की वजह से ही सना सुल्तान (Sana Sultan) को भी घर से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है।  

दीपक चौरसिया का भी हुआ सफर खत्म

बिग बॉस के घर से पत्रकार दीपक चौरसिया का भी सफर खत्म हो गया है। हालांकि उनका एविक्शन लोगों को हैरान नहीं कर रहा क्योंकि सभी को कहीं ना कहीं लग रहा था कि उनका घर के हर काम में रोल कम ही होता है। वहीं रणवीर शौरी का अपने ही दोस्त को नॉमिनेट करना शॉकिंग था। हालांकि जब अनिल कपूर ने दीपक चौरसिया का नाम लिया तो रणवीर ने ये बात भी मानी की उनसे चूक हुई है।

बीते एपिसोड में एल्विश यादव और फैजल शेख आए थे घर में

वीकेंड का वार हमेशा मजेदार होता है। इस दिन घर के कंटेस्टेंट का असली चेहरा सामने आता है और कई राज सामने आते हैं। वहीं घर के अंदर हर बार गेस्ट आते हैं और घर के अंदर वालों को एक्सपोज करते हैं। इस बार शो में लवकेश कटारिया के दोस्त एल्विश यादव और अदनान शेख के दोस्त फैजल शेख घर में आए थे। दोनों ने अपने दोस्तों को डिफेंड किया। बीते दिन का शो मजेदार रहा। यह भी पढ़ें: Armaan-Kritika का प्राइवेट वीडियो वायरल होते ही भड़कीं Payal Malik

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.